Home » अंतर्राज्यीय गौ तस्कर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को 21 गायों के साथ दबोचा

अंतर्राज्यीय गौ तस्कर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को 21 गायों के साथ दबोचा

by

इटावा: जनपद में अपराध, अपराधियों एवं प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्कारी की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस टीम ने गौ तस्कर गिरोह से जुड़े 6 अभियुक्तों को 21 जिंदा गायों सहित गिरफ्तार किया गया। बकेवर थाना क्षेत्र में अहेरीपुर चौकी क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। थाना बकेवर पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग अहेरीपुर सेे निवाड़ी कला की ओर जाने वाले रास्ते पर बंबा के पास खेत में बहुत सारी गायों के साथ खड़े हुए हैं जो किसी वाहन में गायों को लादकर अंयंत्र स्थान पर पर गौ-वध कराने के उद्देश्य से गौ तस्करी करने जा रहे है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा तो 06 व्यक्ति भारी संख्या में गायों के साथ खड़े हुए मिले।

यह भी देखें…6 मजिस्ट्रेट 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट एमएलसी चुनाव पर रखेंगे पैनी नज़र

पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके मौके से 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कुल 21 गायों को भी बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग गायों को राजस्थान से लेकर यहां आए हैं तथा हम लोगों ने कुछ गाय यहीं से पकडकर अपनी गायों में मिला ली हैं। जिन सभी को हम लोग रात में किसी वाहन आदि में लोड करके अन्य स्थान में ले जाना चाहते थे तथा हम लोग विभिन्न स्थानों से गाय एकत्रित करके जनपद मुरादाबाद, संभल आदि में ले जाकर गौवध करकर बिक्री कर धन अर्जित करने का काम करते है।
अभियुक्तों द्वारा किए गए कृत्य तथा उनके कब्जे से बरामद गायों के संबंध में थाना बकेवर पर 3,5क,8 गौबध निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर किया गया है।

यह भी देखें…मैनपुरी में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे के गनर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय सिंह पुत्र हजारी निवासी कलम का कुआं थाना आनन्तपुरा जिला कोटा राजस्थान,सोनू पुत्र विजय सिहं निवासी कलम का कुआं कोटा ,नारू पुत्र फोजीलाल निवासी कलम का कुआं कोटा ,अमर सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी मोहल्ला पटेलनगर थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा जनपद भीलवाड़ा राजस्थान व नर सिंह पुत्र बिहारी निवासी मोहल्ला पटेलनगर थाना प्रतापनगर भीलबाडा जनपद भोलबाडा राजस्थान , मोहम्मद अशरफ पत्र बन्ने निवासी कोट थाना नखाशा जनपद संभल उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News