Home » जुआ खेलते आधा दर्जन अभियुक्तों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जुआ खेलते आधा दर्जन अभियुक्तों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

by
जुआ खेलते आधा दर्जन अभियुक्तों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

औरैया। अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस ने फड़ से 5850 रुपए तथा ताश का पत्ता जामा तलाशी में 1435 रुपए बरमाद करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया है।
एसपी चारू निगम के निर्देश पर इन दिनों जिले की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है। रविवार को एसपी आवास के पीछे खाली प्लाटिंग स्थित पुलिस को सोशल मीडिया में खबर के माध्यम से जुआ खेलने की सूचना मिली थी। सूचना पर सक्रिय हुए सदर कोतवाल पंकज मिश्रा, ब्रहम नगर चौकी इंचार्ज हेमंत चौधरी मय पुलिस फोर्स के साथ एसपी आवास के पीछे खाली प्लाटिंग में पहुंचे तो जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस फोर्स ने भाग रहे जुआरियों को दौड़ा कर दबोच लिया।

यह भी देखें : कमरे में महिला ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दी

पुलिस ने फड़ से 5850, रुपये व ताश का पत्ता तथा तलाशी में 6 लोगों के पास से 1435 रुपये बरामद किए।पूछताछ में इनकी पहचान सज्जन उर्फ साहिद पुत्र मजीद उम्र करीब 25 वर्ष नि0 जमालशाह तिलकनगर औऱैया, दानेश पुत्र मुन्ना निवासी बरसइया एजेन्सी तिलकनगर खानपुर बाईपास औऱैया उम्र करीब 23 वर्ष, कृष्ण मुरारी पुत्र स्व0 राम नरायन उम्र करीब 52 वर्ष नि0 हरलाल धाम के पीछे वाली गली ब्रह्मनगर औरैया, कृष्ण कुमार पुत्र स्व0 पन्नालाल उम्र करीब 58 वर्ष नि0 गुरुहाई औऱैया, धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता उम्र करीब 46 वर्ष नि0 रुहाई औऱैया, नफीश पुत्र मुन्ना खाँ उम्र करीब 32 वर्ष एसपी आवास कालौनी औऱैया के रूप में हुई।पुलिस ने बरामद नगदी व ताश का पत्ता जब्त करते हुए सभी के खिलाफ धारा जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News