Tejas khabar

हाजी निज़ाम कुरैशी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक

हाजी निज़ाम कुरैशी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक
हाजी निज़ाम कुरैशी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक

वरिष्ठ व्यापारियों को जोड़कर मजबूत हो रहा व्यापार मण्डल

इटावा | उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुति से जनपद के वरिष्ठ व्यापारियों को संग़ठन से जोड़ने के क्रम में जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने वरिष्ठ व्यापारी नेता हाजी निज़ाम कुरैशी को जिला संरक्षक पद पर मनोनयन करते हुये कहा व्यापार मण्डल में वरिष्ठ व्यापारियों का पूरा सम्मान है उनकी देखरेख में व्यापार मण्डल व्यापारियों की लड़ाई लड़ेगा।

यह भी देखें : मंगल कलश यात्रा निकाल कर नवरात्रि के प्रथम दिवस पर महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा- ब्रह्मचारी आदित्यनाथ जी

नव नियुक्त जिला संरक्षक हाजी निजाम कुरैशी ने कहा संग़ठन सभी छोटे बड़े व्यापारियों की हक की बात करेगा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। मनोनयन कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर एवं नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, जैनुल आब्दीन, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, राजेश पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, ऋषि पोरवाल, अनीता शर्मा, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version