Home » क़ुल की फातिहा के साथ हाफिज़े बुख़ारी के उर्स का हुआ समापन

क़ुल की फातिहा के साथ हाफिज़े बुख़ारी के उर्स का हुआ समापन

by
क़ुल की फातिहा के साथ हाफिज़े बुख़ारी के उर्स का हुआ समापन
  • उर्स के आखिरी दिन दरगाह में देर रात तक आते रहे हज़ारों की संख्या में ज़ायरीन
  • मंगलवार सुबह पांच बजे हुई कुल शरीफ की फातिहा
  • तीन दिन तक चलता रहा मन्नतों मुरादों का दौर

फफूंद । नगर स्थित ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया में चल रहे हाफिज़े बुख़ारी के एक सौ बाईसवें सालाना उर्स का समापन मंगलवार सुबह फ़ज़र की नमाज़ से पहले कुल की फातिहा के साथ हो गया और नमाज़ के बाद अकीदतमंद अपने अपने घरों को रवाना हो गए।उर्स में तीन दिन तक देश के कोने कोने से हज़ारों संख्या में जायरीन दरगाह पहुँचते रहे और दरगाह पर हाज़िरी देकर फातिहा पढ़ी और अपनी अपनी मुरादें मांगी।सोमवार को पूरी रात नगर में एक अजीब रौनक देखने को मिली।नगर पंचायत फफूंद व समाजसेवी विनोद प्रकाश पोरवाल व आशीष पोरवाल की ओर से महमानों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस देकर नेक काम किया गया।

नगर की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया में चल रहे तीन दिवसीय उर्स हुज़ूर हाफिज़े बुख़ारी के अंतिम दिन सोमवार को दिनभर व रात भर दरगाह परिसर में कार्यक्रम जारी रहे।सोमवार को उर्स के तीसरे दिन असर की नमाज़ के बाद हुज़ूर ख़्वाजा बंदा नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती के क़ुल शरीफ की महफ़िल व फातिहा हुई जिसमें हजारों की संख्या में मुरीदों ने शिरकत की व मगरिब की नमाज़ के बाद मेहमानों को लंगर खिलाकर इशा की नमाज़ के बाद महफिले सिमा हुई । महफिले सिमा के बाद हज़रत मु०सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के क़दम पाक शरीफ के जुलूस की महफ़िल हुई तथा इसके बाद सुबह चार बजे हुज़ूर हफ़िज़े बुख़ारी ख़्वाजा बेकस नवाज़ सैयद शाह अब्दुस्समद चिश्ती के क़ुल शरीफ की महफ़िल व फ़ातिहा के साथ एक सौ बाईसवें उर्स हाफिज़े बुख़ारी का समापन हुआ कुल की फातिहा में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने शामिल होकर नेकियां हासिल की।

यह भी देखें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के भंडारे में होगा अमेठी के मसालों का इस्तेमाल

उर्स में तीन दिनों तक मन्नतों मुरादों का दौर चलता रहा और सुबह फ़जर की नमाज़ पढ़ने के बाद मुरीद अपने अपने घरों को रुखसत होने लग।उर्स में तीन दिनों तक महमानों की खिदमत के लिए ख़ानक़ाह के अंदर व बाहर मेडिकल कैम्प लगे रहे जिसमे एमडी व एमबीबीएस डॉक्टरों ने मेहमानों का हाल जानकर उनको निःशुल्क दवाइयाँ दी नगर के लोगों ने अपने अपने घरों में महमानों के ठहराने का इंतिज़ाम किया तो नगर के स्कूलों के अलावा नगर के समाजसेवी विनोद प्रकाश पोरवाल व आशीष पोरवाल ने उर्स में आये अकीदतमंदों के लिए तीन दिनों के लिए अपना सुमन वाटिका गेस्ट हाउस निःशुल्क देकर हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिसाल पेश की।

यह भी देखें : मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

जबकि उर्स में नगर पंचायत फफूंद की ओर से नारायण धाम गेस्ट हाउस तथा सामुदायिक केंद्र को भी मेहमानों के लिए प्रदान किया गया और उर्स में नगर पंचायत की ओर से गलियों में कलई डलवाकर साफ सफाई,पानी पोर्टेबल शौचालय टैंक तथा कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर में जगह जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई व्यवस्थाओं का समय समय पर नगर पंचायत अध्यक्ष मु०अनवर क़ुरैशी ने जाकर निरीक्षण किया तथा कमी पाए जाने पर कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए।

ख़ानक़ाह के सज्जादा नशीन हजरत सैयद अख़्तर मियां चिश्ती व ख़ानक़ाह के तमाम मियां हज़रात ने उर्स के दौरान महमानों के लिए खाने,पीने और रुकने की तमाम व्यवस्थाएं करने वाले नगर के लोगों, नगर पंचायत फफूंद तथा हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने वाले समाजसेवी विनोद प्रकाश पोरवाल व आशीष पोरवाल का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें मुबारकबाद पेश की है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News