दसरौरा गांव में भागवत कथा हुई शुरू
औरैया। भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम दसरौरा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महा शिवरात्रि से पूर्व गुरुवार को पुरुष व महिलाओं ,बुजुर्ग, युवाओ के द्वारा कलश शोभायात्रा निकालकर शुभारंभ हुआ। गुरुवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ शुरू हुई, कलश यात्रा कथा स्थल दसरौरा गांव से आरंभ होकर ढोल नगाड़े की धुन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर गांव का भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। यात्रा में आयोजको ने पीले वस्त्र धारण किए। मंगल कलशयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद्भागवत महापुराण के पूजन के पश्चात वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ इस कथा के प्रथम दिन का शुभारंभ किया गया।
यह भी देखें : राजस्व टीम ने ग्राम पंचायत की जमीन करवाई कब्जामुक्त
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के भागवत प्रवक्ता वृंदावन से पधारे आचार्य श्री चंद्रेश जी महाराज की अगुवाई में प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानव जाति तक पहुंचता रहा है। ‘भागवत महापुराण’ यह उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है जो वेदों से प्रवाहित होती चली आ रही है। इसीलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है। परीक्षित अवधेश मिश्रा एडवोकेट ,सुरेश मिश्रा एडवोकेट,जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा,अतुल मिश्रा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि भागवत कथा 13 मार्च को संपन्न होगी और 14 मार्च को हवन,भंडारा संपन्न होगा ।
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश
उन्होंने भक्तजनों से कथा श्रवण करने की अपील की है। कलश यात्रा में शामिल होने वालो में गणेश मिश्रा,दिनेश ,बिमलेश,राजेश मिश्रा अपर जिला सहकारी अधिकारी इटावा,सर्वेश मिश्रा सहायक आयुक्त , शेखर,अमित,दीपक,अनुज सात्विक शाश्वत,शैलेश दीक्षित,सुशील बाजपेई,आशीष,शोभित दिक्षित,विपिन त्रिवेदी, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी आदि रहे।