तेजस ख़बर

गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है – जिलाधिकारी औरैया

गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है - जिलाधिकारी औरैया

गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है – जिलाधिकारी औरैया

दिबियापुर। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर के शिव गैलेक्सी में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए शिक्षक मंडल के साथ अपने को संबद्ध किया तथा सभागार में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों के एवं उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों प्रबुद्ध वर्ग के बीच गुरु और शिष्य का संबंध सेतु के समान बताते हुए कहा की गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है। विद्वान एवं तुलसीकृत रामचरितमानस के व्याख्याता जिलाधिकारी ने अपना सारगर्भित उद्बोधन देकर उपस्थित जनमानस को कृतार्थ कर दिया। वहीं उन्होंने योग गुरु योगाचार्य श्री कृष्ण कुमार सोनू भैया व योग प्रशिक्षिका रीता चंदेरिया की अपने संबोधन में चर्चा कर प्रशंसा की।

यह भी देखें : माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर धरना

कार्यकम को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह , अध्यक्षता कर रहे सेहुद मंदिर के महंत बाल योगी राम प्रिय दास महाराज,शिक्षक नेता मोहन कृष्ण त्रिवेदी ,अरुण त्रिपाठी ,कार्यकम आयोजक उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं योग आयोजन समिति के संयोजक तथा शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ,संयोजक चंद्रकांती मिश्रा, राघव मिश्रा व महेश पांडेय ,पंडित बृज किशोर तिवारी, सुमन चतुर्वेदी आदि ने भी गुरु के विषय में प्रकाश डाला। कार्यकम से पूर्व आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का मालार्पण व राम दरबार का स्मृति चिह्न व शाल उड़ाकर सम्मानित किया । वहीं जिलाधिकारी ने गुरुजनों का मालार्पण कर सम्मान किया।

यह भी देखें : गेल डीएवी के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा दिया स्वच्छता का संदेश

इससे पूर्व कार्यकम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के बाद जनपद के विद्वान जिलाधिकारी की सर्वत्र प्रशंसा होते देखी गई । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी राघव मिश्र ने समस्त अतिथियों एवं आमंत्रित विद्वान शिक्षा मनीषियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, मनमोहन सिंह सैगर , धर्मेंद्र गुप्ता, नागेंद्र शुक्ला ,पंकज तिवारी ,विकास त्रिपाठी ,आकाश मिश्रा ,ललिता दिवाकर ,रीता चंदेरिया, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, डॉ रामचंद दीक्षित ,सभासद राहुल दीक्षित, श्रद्धा चौहान ,डॉक्टर अभिनंदन त्रिपाठी रमेश सिंह चतुर्वेदी ,अवधेश शुक्ला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहै। कार्यक्रम का संचालन मनोज दुबे ने किया।

यह भी देखें : औरैया में डीएम-एसपी के साथ हजारों नम आंखों ने दी दिवंगत सेना के जवान अनुभव को श्रद्धांजलि

Exit mobile version