तेजस ख़बर

जीएसटी टीम ने एक ही प्रांगण में चल रही 3 फर्मों पर मारा छापा,

जीएसटी टीम ने एक ही प्रांगण में चल रही 3 फर्मों पर मारा छापा,

जीएसटी टीम ने एक ही प्रांगण में चल रही 3 फर्मों पर मारा छापा,

फर्रुखाबाद। कायमगंज क्षेत्र तंबाकू उत्पादन तथा विभिन्न प्रकार के तंबाकू ब्रांड तैयार करने के लिए एशिया स्तर की मंडी के रूप में पहचान रखता है । यहां का प्रमुख उद्योग तंबाकू किसानों श्रमिकों के लिए जहां एक ओर जीविकोपार्जन का साधन माना जा रहा है। वही कायमगंज में व्यवसायियों के लिए मुख्य उद्योग भी है । किंतु तंबाकू पर कई स्तर का जीएसटी कर ,अधिकतम 28% निर्धारित किया गया है । इसी कर , की हेरा फेरी के चक्कर में आए दिन छापेमारी चलती रहती है । हालांकि व्यापारी नेता इसका विरोध करते हुए कई तर्क देकर समय-समय पर सुझाव भी प्रस्तुत करते रहे हैं
आज स्टेट जीएसटी टीम ने नगर से सटे गांव जौरा रोड पर आरआर ट्रेडर्स, आरपी इंटरप्राइजेज ,अवधेश कुमार एंड संस की तंबाकू गोदामों पर छापामार कार्यवाही की। ज्वाइंट कमिश्नर हरी लाल प्रजापति ने बताया की इन तीनों फर्मों में पोर्टल पर मिस मैच( अभिलेखीय अंतर) एवं पूर्व में पकड़ी गई तंबाकू की गाड़ियों के मिलान के बाद गड़बड़ी पाई गई थी। जिसको लेकर आज गोदामों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। ई वे बिल एवं 3 बी

यह भी देखें: पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी को हाइब्रिड मोड में कन्वर्ट कर दिया

विल में पाए गए , अंतर के कारण गड़बड़ी थी। जीएसटी अधिकारी ने बताया की यह सभी फर्म एक ही मालिक की है। मालिक के द्वारा जो प्रपत्र दिए गए हैं। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी भौतिक सत्यापन चल रहा है। सत्यापन होने के बाद पता चल सकेगा की भौतिक सत्यापन तथा मिले अभिलेखों के अनुसार कितनी गड़बड़ी या अंतर है। हरी लाल प्रजापति ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी के नेतृत्व में अतुल कुमार के अलावा कई जीएसटी के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जीएसटी के छापे की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई । छापामार कार्यवाहीकी खबर फैलते ही कई तंबाकू व्यापारी अपनी- अपनी गोदामें बंद कर मौके से इधर-उधर चले गए। दोपहर बाद शुरू हुई कार्यवाही से देर शाम तक व्यापारियों में हलचल मची रही। बताते चलें कायमगंज में तंबाकू का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है। ई वे बिल एवं 3 वीआर में गड़बड़ी को लेकर पिछले काफी लंबे समय से लगातार जीएसटी टीमें कायमगंज में छापामार कार्यवाही करती रही हैं। जिसमें कार्यवाही के समय तंबाकू गोदामों में लाखों रुपए की कर चोरी का मामला प्रकाश में आता रहा है। किंतु इस सब के बावजूद भी कर अपवंचना का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी स्थिति में छापामार कार्यवाही और कर चोरी का खेल लगातार जारी है

Exit mobile version