Home » जीआरपी फफूंद ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार ,चोरी का लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

जीआरपी फफूंद ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार ,चोरी का लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

by
जीआरपी फफूंद ने  शातिर अपराधी को किया  गिरफ्तार ,चोरी का लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

जीआरपी फफूंद ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार ,चोरी का लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

दिबियापुर। जीआरपी फफूंद ने ट्रेन व रेलवे स्टेशनो पर चोरी,जहरखुरानी,व लूट की घटनाओ की रोकथाम व वारण्टी वाँछित एवं ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन फफूँद के पूर्वी आउटर के पास से शातिर अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उर्फ वेचेलाल निवासी भट्टावस्ती कस्वा दिवियापुर को चोरी के मोबाइल व लैपटाप सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी जहरखुरानी में जेल जा चुका है ।

यह भी देखें: उमरसाना में हुई मारपीट में सपा जिला पंचायत गए जेल

अभियुक्त से बरामदी में चोरी का एक अदद लैपटाप एच0पी0 कम्पनी,लैपटाप चार्जर एक अदद एन्ड्रोयड मोबाइल,750 रूपये मिले है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं टिकट लेकर रेलवे स्टेशन पर चला जाता हूँ इसके बाद प्लेटफार्म व प्रतीक्षालय में बैठे यात्रियो व ट्रेनो में यात्रा कर रहे के बैंग व सामान चोरी कर निकल जाता हूँ तथा मैं कानपुर सेन्ट्रल के आस पास ट्रेनो में चोरी करता हूँ कभी कभी इटावा की तरफ भी आ जाता हूँ मैं चलती ट्रेनो में सोये हुए व्यक्तियो व प्लेटफार्मो पर वैठे व्यक्तियो का सामान बैंग,सूटकेश आँख बचाकर चोरी कर चला जाता हूँ। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 जय किशोर गौतम चौकी प्रभारी जीआरपी फफूँद ,उ0नि0 मुनेन्द्र कुमार ,हे0कां0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 पवनेश कुमार ,कां0 जयकिशन है।

यह भी देखें: मन्दिर के पास निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News