Tejas khabar

घर से 3.28 लाख लेकर भागे युवक को जीआरपी ने पकड़ा

घर से 3.28 लाख लेकर भागे युवक को जीआरपी ने पकड़ा

घर से 3.28 लाख लेकर भागे युवक को जीआरपी ने पकड़ा

जमीन एग्रीमेंट की रकम लेकर जा रहा था युवक, फफूंद स्टेशन पर चेकिंग में खुली पोल

औरैया। यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास तीन लाख 28 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह घर से नाराज होकर आया है। जीआरपी ने युवक को कैश समेत परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। फफूंद स्टेशन पर चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी जीआरपी फफूंद जय किशोर गौतम ने संदिग्ध हालत में एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आदेश पुत्र रामप्रकाश निवासी नौसारा पसरा मऊ थाना इंदरगढ़ जनपल कन्नौज बताया। तलाशी में उसके पास से 3,28350 रुपए बरामद हुए। जीआरपी ने कमाने का सोर्स पूछा तो युवक हड़बड़ाने लगा और बोला रुपए मेरे हैं, और मैं मेहनत मजदूरी करके कमाकर लाया हूं।

यह भी देखें: विद्युत करंट से महिला की हुई मौत

शक होने पर चौकी प्रभारी ने उसके ही फोन से उसके भाई रिंकू को कॉल लगा दी तो बातें सुनकर वह भी हैरान रह गए। फोन पर रिंकू के भाई ने बताया “यह मेरा छोटा भाई है, हम तीन भाई हैं और यह पैसा लेकर भाग गया है, हमारे खेत का एग्रीमेंट हो रखा है और यह पैसा हमने खेत का एग्रीमेंट वापस करने के लिए घर पर रखा हुआ था। आज हमें अपने खेत का एग्रीमेन्ट वापस करने के लिए यह पैसा एग्रीमेन्ट वाले को देना था। इसके बाद परिजन फफूंद स्टेशन आये और युवक को समझा बुझाकर घर ले गए। जीआरपी ने बरामद रुपया भी परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने जीआरपी पुलिस को धन्यवाद दिया। लोगों ने पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा की ।

यह भी देखें: निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों को साथ रखने को लेकर यूटा ने जताई आपत्ति

Exit mobile version