Tejas khabar

जीआरपी ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जीआरपी ने  शातिर अपराधी को  गिरफ्तार कर भेजा जेल
जीआरपी ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

औरैया | दिबियापुर में वांछित एवं इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा एवं जीआरपी चौकी प्रभारी फफूद की संयुक्त टीम द्वारा वारन्टी अभियुक्त सन्नी पुत्र कल्याण कंजड निवासी नरायनपुर थाना कोतवाली जिला औरेया को घर से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया ।

यह भी देखें : आगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया

वह वाद संख्या 2769/10 न्यायालय ए.सी.जे.एम. प्रथम, इटावा व धारा 4 /25 आयुध अधि. थाना जीआरपी इटावा में वांछित था। पूछताछ में वारन्टी अभियुक्त सन्नी ने बताया कि वह वर्ष 2007 में चलती ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्री के मोबाइल की चोरी की थी | जिसमें मुझे गिरफ्तार कर मोबाइल फोन एवं चाकू बरामद कर जेल भेज दिया था । यात्री के विरोध करने पर चाकू दिखाकर डराते हुए भाग जाता था | मैं जेल से किसी तरह जमानत कराकर निकला था। तभी से छिपकर जगह बदल बदल कर रह रहा था जिससे कि मुझे पुलिस न पकड़ ले।

यह भी देखें : ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन,खरोंच तक नहीं आई

Exit mobile version