दिबियापुर। रविवासरीय विशेष योग कार्यशाला नगर में संयुक्तरूप से फफूंद रोड राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास दुर्गा नगर वार्ड में स्थापित मातारानी के भव्य दरबार प्रांगण में संपन्न हुई। योग और योगा के संस्थापक योग गुरु कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ सोनू भैया के कुशल नेतृत्व में सभी योगासनों और प्राणायाम को कुशल योग प्रशिक्षक निमित् तिवारी ने 1 घंटे के निर्धारित समय में ही संपन्न करा दिए। योग आयोजन समिति के संरक्षक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने संयुक्त योग टीम को संबोधित करते हुए कहा कि दिबियापुर में योग की शुरुआत विगत 10 वर्षों से लगभग नगर के विभिन्न स्थानों पर होती आ रही है।
यह भी देखें : 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तिंरगा मैदान स्थल का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा सांसद ने किया निरीक्षण
मातारानी के दरबार में योग कार्यशाला में धर्मेंद्र गुप्ता, पारसनाथ दुबे के विशेष आग्रह पर आरंभ कराई गई जिसमें ऐतिहासिक भारी संख्या में योग साधक भाई बहनों ने प्रतिभाग किया। योग आयोजन समिति के सहसंयोजक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह सेंगर ने कहा कि दिबियापुर में योग के संस्थापक राजेश कुमार अग्निहोत्री और योग गुरु कृष्ण कुमार वर्मा के संपर्क में आकर ही वह बिगत दो वर्षों से योग से जुड़कर शारीरिक और मानसिक लाभ उठा रहे हैं। पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दिबियापुर नगर में तीन जगह पर योग कार्यशाला वर्तमान में चल रही है अगर यह सामूहिक रूप से एक जगह पर संपन्न हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा।
यह भी देखें : एनटीपीसी में संचालित केंद्रीय विद्यालय को अपना भवन दिलाने हेतु बीजेपी सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
योग आयोजन समिति के संरक्षक एवं कवि हृदय सम्राट डॉ रामचंद्र दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य ने कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुति माता रानी को समर्पित इस प्रकार की – बंदना के चरण भगवती के लिए, अर्चना के सुमन भगवती के लिए। हम हैं बालक तेरे हाथ ममता का दो, आज पहला नमन भगवती के लिए। शिक्षक लाल जी अवस्थी ने हंसने हंसाने के चुटकुले सुनाकर सभी योग साधकों को हंसने हंसाने पर मजबूर कर दिया। आज की विशेष योग कार्यशाला में सैकड़ों योग साधक मौजूद रहे। अंत में योग कार्यशाला भारत माता की और दुर्गा मैया की जय के साथ संपन्न हो गई।