दिबियापुर। अमरनाथ बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए बुधवार को कस्बे से तकरीबन एक दर्जन व्यापारियों एवं युवाओं का जत्था रवाना हुआ।जत्थे में शामिल बाबा के भक्त मोहित गुप्ता ने बताया कि सभी यात्री बुधवार को कस्बे से रवाना होकर ट्रेन द्वारा रविवार तक बाबा बर्फानी के दरबार में अमरनाथ पहुंच कर अपनी हाजरी लगा कर कस्बे सहित क्षेत्र में अमन चैन सुख शांति के लिए कामना करेंगे।
यह भी देखें : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मारपीट से मौत होने का आरोप
वही वहा से वापसी कर माता वैष्णो देवी पहुंचकर माता रानी के दरबार में पूजा-अर्चना करेंगे।कस्बे से रवाना हुए व्यापारियों के यात्री जथ्था को बाबा अमरनाथ व माता रानी के जयकारों के साथ धूमधाम से कस्बे व्यापारियों सहित कस्बे के प्रबुद्ध जनों जिसमें मनीष गुप्ता,कुलदीप पोरवाल, रजत दुबे ,मनीष यादव, हिमांशु गुप्ता, अभिनन्दन राठौर द्वारा रवाना किया गया। जत्थे में शामिल मोहित गुप्ता, चिराग सोनी, विजय वर्मा,चंद्रेश सविता जीतू पोरवाल ,निखिल सैनी ,पंकज गुप्ता,शिवम राजपूत विवेक गुप्ता ,बड़े लाल हलवाई ,सागर पोरवाल ,साई गोपाल बाथम समेत 25 लोग अमरनाथ जी की यात्रा को गये।