दिबियापुर। शनिवार की रात नगर के शास्त्री नगर मोहाल में एक परचून की दुकान में आग लग गयी। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बड़ी सब्जी मंड़ी वाली गली में घनश्याम पोरवाल पुत्र इतवारी लाल की परचून की दुकान है। दुकान के पीछे ही घनश्याम परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब दो बजे घर की विद्युत आपूर्ति ठप हुयी तो परिजनों की नींद खुली तो देखा घर में धुआं भर गया है।
यह भी देखें : दो कुख्यात अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
बाहर देखा तो दुकान से आग की लपटें निकल रही हैं इस पर पीड़ित ने पड़ोसियों से मदद की गुहार लगायी इस पर स्थानीय लोगों ने समर खोलकर दुकान में पानी डालकर आग को बुझाने में मदद की। वार्ड सभासद इन्द्रपाल सिंह ने घटना की जानकारी थाना पुलिस समेत उच्चाधिकारियों को दी। पीड़ित ने बताया कि घटना से करीब पचास हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुॅचे लोगों ने आग लगने की बजह दुकान में शार्ट सर्किट होने पर स्पार्किंग होने का अंदेशा जताया है। उधर शनिवार रात को ही पुरानी सेन्ट्रल बैंक वाली गली में रखा ट्रांसफारमर भी तेज लपटों के साथ धू धूकर कर जल गया।