बुलंदशहर।उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद क्षेत्र में तेंदुये के लिये बिछाये गये जाल (पिजंरे) में मुर्गे का लालची एक इंसान फंस गया। घटना की सूचना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी। कुछ शरारती युवकों ने पिजंरे में फंसे व्यक्ति का वीडियो वायरल कर दिया जिसकी चर्चा आज सारा दिन होती रही। दरअसल,क्षेत्र में पिछले कुछ दिनो से तेंदुये को देखे जाने से दहशत व्याप्त थी। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजड़ा लगा कर उसमें एक जिंदा मुर्गा छोड़ दिया।पिंजड़े में मुर्गे को देख एक युवक अपना भोजन बनाने की लालसा में पिंजड़े में बंद हो गया जिसे बाद में वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आज़ाद किया।
यह भी देखें : छात्रों के साथ दोस्ताना संबंध बनायेंगे ‘मास्टरजी’
सामाजिक वानिकी प्रभाग बुलंदशहर के एसडीओ राधेश्याम ने बताया कि ग्राम औरंगाबाद के विसुंधरा गांव के खेतो में तेंदए अथवा गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरे में ज़िन्दा मुर्गा रख वन विभाग ने पिंजरा लगाया था, लेकिन मुर्गे का लालची ग्रामीण पिंजरे में फंस गया।
उन्होने बताया कि बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बिसुन्दरा में पिछले कई दिनों से गुलदार और तेंदुए के होने की सूचना से ग्रामीण दहशत में थे। ग्रामीणों का दावा है कि कई पालतू मवेशियों और जानवरों पर तेंदुआ गुलदार जैसा दिखने वाला जानवर हमला कर गांव के मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। घटना के बाद ग्रामीण रात्रि में गांव में पहरा देन भी लगा रहे हैं ।
यह भी देखें : औरैया में हार्ट अटैक से पूर्व प्रधान की मौत,पेशे से चिकित्सक पूर्व प्रधान अपनी क्लीनिक पर थे तभी बिगड़ी हालत
राधेश्याम ने बताया कि ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के कहने पर गुलदार जैसे जानवर के पद चिन्हों को भी तलाशा गया था, लेकिन पदचिन्ह नहीं मिले थे, ग्रामीणों व्याप्त दहशत और ग्रामीणों की मांग पर गांव के एक खेत में पिंजरा लगाया गया इस दौरान गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे में एक जिंदा मुर्गा रोड़ा गया था जिससे गुलाल मौके को खाने के चक्कर में पिंजरे में आए और फस जाए। जिंदा मुर्गा पिंजड़े में देख मुर्गे को पकड़ने के चक्कर में एक युवक पिंजरे की तरफ जा पहुंचा वह जैसे ही मुर्गे को पकड़ने के लिए पिंजरे में घुसा तो पिंजरे में कैद हो गया। पिंजरे के गिरने की आवाज सुन अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।
यह भी देखें : कानपुर पुलिस की स्वाट टीम के दरोगा व सिपाही ने व्यापारी से 5.30 लाख लूटे
ग्रामीणों पिंजरे में गुलदार की जगह एक ग्रामीण को देख सकते में रह गए। कुछ लोगों ने पिंजरे में कैद युवक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण को पिंजरे से निकाल मुक्त कर दिया था।