औरैया: टेंपरेचर 37 से 38 डिग्री के बीच होने के बावजूद दिन की उमस जन जीवन पर भारी पड़ रही है पंखे और कूलर फेल हो रहे हैं एसी में ही राहत मिल पा रही है, ऐसा पुरवाई चलने के कारण हो रहा है। 25 जून को जिले में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है इसी के साथ गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी डॉ एसके सिंह ने बताया कि मौसम में आद्रता बढ़ी (वातावरण में नमी का रहना ) हुई है, इस कारण उमस बनी हुई है जबकि अधिकतम टेंपरेचर 37 से 38 डिग्री के बीच ही रह रहा है। गर्मी के इस सीजन में औरैया का टेंपरेचर पिछले दिनों 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, लेकिन पछुआ हवा चलने के कारण पसीना सूखने से राहत मिलती रहती है। इस समय पुरवाई चल रही है, इस कारण पसीना नहीं सूख पा रहा है जो उमस का कारण बना हुआ है। उन्होंने बताया कि 23 जून से बादल छाएंगे 24 जून को 2.2 एमएम बारिश की संभावना है जबकि 24 को 20 एमएम बारिश का पूर्वानुमान है, अगर यह पूर्वानुमान सही होता है तो 25 जून से मौसम सुहाना होने के साथ गर्मी से राहत मिल सकती है।
22 जिलों में प्री मानसून बारिश की संभावनाउधर राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में सोमवार को प्रदेश के 22 जिलों में प्री मानसून बारिश की संभावना जताई है।पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक धूप छांव वाला मौसम बना रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार औरैया, इटावा, कन्नौज, कानपुर ,उन्नाव सुल्तानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, प्रयागराज ,सीतापुर ,हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा ,बलरामपुर ,श्रावस्ती बहराइच आदि जिलों में बूंदाबांदी हो सकती हैं।
यह भी देखें…8 किलोमीटर का सफर तय करते ही श्रमिक स्पेशल के ब्रेक हुए जाम
प्रदेश में समय से दस्तक देगा मानसूनमौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून तय समय से 1 या 2 दिन पहले ही पहुंच जाएगा। पूर्व अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में20 जून से मानसूनी बरसात सोनभद्र से शुरू होने की उम्मीद है। पड़ोसी राज्य बिहार में मानसून ने समय से 3 दिन पहले ही दस्तक दे दी है। ऐसे में यह उम्मीद बढ़ गई है कि यूपी में समय से एक-दो दिन पहले ही मानसून पहुंच जाएगा।