- सी.डी.एस. विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए बेहद भावुक प्रस्तुति
- महोत्सव में हुआ आयोजन
इटावा | विक्टर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत “विक्टर पब्लिक कालेज” “सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल” “विक्टर इंटर कालेज भरथना ” तथा विक्टर प्राइवेट आई टी आई भरथना” के छात्रों ने इटावा प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित वैरायटी शो बालक में इटावा जिले के सभी स्कूलों के साथ प्रतिभाग किया।
यह भी देखें : सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 271 वर वधु की कराई गई शादी
जिले के सभी स्कूलों के मध्य विक्टर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी संस्थाओं के छात्रों ने भागीदारी की।इसमें वरिष्ठ वर्ग ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए बेहद भावुक प्रस्तुति दी जिसमें “विक्टर पब्लिक कालेज” प्रथम रहा तदुपरांत वरिष्ठ वर्ग एकल नृत्य में “विक्टर प्राइवेट आईटीआई” के संदीप यादव द्वारा दी गई शिव तांडव की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान पर रहे।माध्यमिक वर्ग में दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाली प्रस्तुति “अधोरी नृत्य” के साथ पुनः “सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल” प्रथम रही तथा प्राइमरी वर्ग में “हनुमान चालीसा” की अदभुत प्रस्तुति के साथ विक्टर इंटर कालेज भरथना प्रथम रहा।