Home » 15 सौ रुपए न देने पर दादी को पीट पीट कर मार डाला

15 सौ रुपए न देने पर दादी को पीट पीट कर मार डाला

by
15 सौ रुपए न देने पर दादी को पीट पीट कर मार डाला
15 सौ रुपए न देने पर दादी को पीट पीट कर मार डाला
  • घटनास्थल पर मिली घड़ी के जरिए हत्यारे पोते तक पहुंची पुलिस
  • नशे का आदी होने के कारण वृद्धा ने नहीं दिए रुपए
  • दही चौकी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चौकीदारी करती थी महिला
  • यूपी के उन्नाव का मामला, 5 दिन पहले पड़ा मिला था शव

उन्नाव । उन्नाव पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 5 दिन पहले एक महिला की हत्या की घटना का खुलासा कर दिया। महिला की हत्या उसके पोते ने ही 15 सौ रुपए ना देने पर कर दी थी। आरोपी नशे का आदी है और अपनी दादी से 15 सौ रुपए मांग रहा था।

बता दें की 5 दिन पहले उन्नाव सदर कोतवाली के औद्योगिक इकाई की एक फैक्ट्री के अंदर एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला था। इस मामले में पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही थीं। जिसके बाद आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पोते ने महज 1500 रुपये न देने पर अपनी ही दादी की हत्या कर दी थी और घटना स्थल से फरार हो गया था।

यह भी देखें : चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशक पर लगे भृष्टाचार के आरोप

उन्नाव में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। जहां पैसों के लालच में एक पोते ने अपनी ही दादी शमीम बानो की हत्या कर दी थी । पांच दिन पहले उन्नाव सदर कोतवाली के दही चौकी क्षेत्र स्थित प्रेम सागर मिल फैक्ट्री के अंदर बुजुर्ग महिला का खून से सना शव पड़ा मिला था। बुजुर्ग महिला उस फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करती थी और जिले के ही आसीवन थाना क्षेत्र की रहने वाली थी । बताया जा रहा है कि मृतका का पोता फरीद अक्सर पैसों को लेकर अपनी दादी से मारपीट भी करता था क्योंकि आरोपी फरीद नशे का आदी था, इसलिए मृतका उससे नाराज रहती थी ।

यह भी देखें : उन्नाव को एक और नये थाने की सौगात

घटना के दिन भी फरीद अपनी दादी से 1500 रूपये लेने गया था, दादी ने नशे की आदत के चलते पैसे न होने की बात कही । जिसके बाद गुस्से में पोते फरीद ने अपनी दादी की पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो आरोपी की घड़ी वहीं पड़ी मिली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पोते फरीद से कड़ी पूछताछ की और आरोपी ने गुनाह कबूल करते हुए पूरी घटना बता दी ।
सीओ सिटी कृपाशंकर ने बताया कि दादी पोते को अक्सर जेब खर्च के लिए पैसे देती थी, इस बार पैसे न मिलने से उसने दादी की जान ले ली।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News