- कनाडा गई , मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा वापस भारत लाई गई
- कानून मंत्री बृजेश पाठक यात्रा को लेकर उन्नाव पहुंचे
उन्नाव । प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से करीब 100 साल पहले बनारस से चोरी कर कनाडा गई , मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा वापस भारत लाई गई है। कनाडा से वापस लाई गई मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा यात्रा आज कानपुर से उन्नाव पहुंची । जहां यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । शंखनाद,घंटा घडियालों की गूंज के बीच मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना की । कानून मंत्री बृजेश पाठक यात्रा को लेकर उन्नाव पहुंचे । उन्नाव में कई जगह स्वागत समारोह के बाद यात्रा लखनऊ की तरफ चली गई ।
यह भी देखें : हिन्दू जागरण मंच ने 21 हजार मिट्टी के दीपक मुफ़्त वितरण किये
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की अगुवाई में मां अन्नपूर्णा प्रतिमा यात्रा दोपहर करीब 1 बजे कानपुर से गंगा बैराज के रास्ते उन्नाव सीमा में प्रवेश हुई । । मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । । वही आचार्यो ने शंखनाद कर माहौल को भक्तिमय बनाया। यात्रा में डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी के अलावा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए ।
यह भी देखें : आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज
मीडिया से बातचीत में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा आज माता अन्नपूर्णा देवी का जो आप ऐतिहासिक दृश्य देख रहे हैं यह मूर्ति बहुत ही ऐतिहासिक है । आज से 107 साल पूर्व मूर्ति चोरी हो गई थी । प्रधानमंत्री को जब पता चला कि आज से 107 साल पूर्व यह मूर्ति चोरी करके कनाडा ले जाई गई थी, अन्नपूर्णा देवी की है तो उन्होंने अथक प्रयास करके इस मूर्ति को भारत वर्ष लाए जाने का प्रयास किया ।
यह भी देखें : के.बी.सी. की तर्ज पर रामचरितमानस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
यह मूर्ति दिल्ली से अयोध्या होते हुए वाराणसी जा रही है ,वाराणसी में इसका विधिवत पूजन करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसको स्थापित करेंगे । माता अन्नपूर्णा देवी कोई साधारण मूर्ति नहीं है , माता अन्नपूर्णा देवी के बारे में माना जाता है कि यहां अन्नपूर्णा माता तो सबके घरों में सुख संपत्ति वैभव आता है, कष्टों का नाश होता है ,
कानून मंत्री एक सवाल के जवाब में कहा कि तरह तरह के लोग विपक्षी दल के लोग इस तरह की बयानबाजी करते हैं । जिनकी हिंदू धर्म में आस्था है वह जानते हैं कि किस प्रकार अथक प्रयास करके हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने इस मूर्ति को लाने का काम किया है। इस मूर्ति को लाने से भारतवर्ष की प्रतिष्ठा बढ़ी है । हिंदू धर्म की प्रतिष्ठा बढ़ी है , उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ी है और बनारस की प्रतिष्ठा बढ़ी है । जो प्रतिमा 107 साल पहले चोरी करके ले जाई गई थी उसे लाने का बहुत ऐतिहासिक काम किया है । मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने माता का आशीर्वाद हम सब को दिलाने का कार्य किया । यह मूर्ति जहां-जहां से गुजर रही है लाखों की संख्या में लोग घरों से निकल कर के माता का आशीर्वाद ले रहे हैं।