औरैया । “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अगुवाई में तिलक स्टेडियम से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। रैली में बाल विकास विभाग के कार्मिक, एनसीसी व स्काउट के छात्र, जिला विद्यालय निरीक्षक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र, पीआरडी के जवान आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्र नायकों के योगदान को याद किया एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने जनपद वासियों से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने घर पर राष्ट्रध्वज फहराने का अनुरोध किया। स्काउट , एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति का जज़्बा दिखाया।
यह भी देखें : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के मामले में अभी सरकार का कोई निर्णय नही,जांच चल रही है _ सलिल विश्नोई
वंदे मातरम, जय जवान जय किसान, भारत माता की जय के नारों से शहर गुंजायमान रहा। तिरंगा रैली तिलक स्टेडियम से प्रारम्भ होकर हाजी पेट्रोल पंप होते हुए संजय गेट, सुभाष चौराहा, फूलमती मन्दिर से तहसील औरैया से वापस होकर तिलक स्टेडियम पहुँची। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने रैली में प्रतिभाग करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया और आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने की अपील की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित एनसीसी स्काउट एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व गणमान्य नागरिक ने उत्साह के साथ रैली में प्रतिभाग किया।