Tejas khabar

गायत्री शक्तिपीठ उमरी के सौजन्य से भव्य श्रीराम शोभायात्रा

गायत्री शक्तिपीठ उमरी के सौजन्य से भव्य श्रीराम शोभायात्रा

दिबियापुर। गायत्री शक्तिपीठ उमरी के सौजन्य से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।कार्यक्रम आयोजक गायत्री शक्तिपीठ उमरी कोर कमेटी सदस्य शांत माधव त्रिपाठी, पारसनाथ द्विवेदी, रामनरेश तिवारी, राघवेंद्र शुक्ला, अनिल बाथम,पंकज तिवारी रहे।नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व भाजपा नेता अंशुल दुबे ने भगवान राम को तिलक कर शोभायात्रा की शुरुआत की।

यह भी देखें : टिहरी में 121 किलो का घिंजा बनाकर किया राम मंदिर को समर्पित

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।अवगत हो कि गायत्री शक्तिपीठ उमरी द्वारा 22 जनवरी को सुंदरकांड ,दीपयज्ञ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा, इसी श्रृंखला में आज 21 जनवरी को नगर में शोभायात्रा निकाल कर लोगों को कल के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।उत्साही कार्यकर्ताओं में गोपाल पांडेय,डॉ आशीष, अमित, हरिदत्त, सोनू वर्मा, सौरभ राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version