दिबियापुर। गेल डीएवी पब्लिक के प्री प्राइमरी वर्ग द्वारा शुक्रवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया। इस अवसर पर नौनिहाल अपने दादा दादी और नाना नानी को अपने स्कूल में देख कर बहुत उत्साहित दिखे। दूसरी ओर बच्चों के वरिष्ठ अभिभावक अपने नाती पोतों के साथ विद्यालय में आकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे ,उनके चेहरे की चमक देखते ही बनती थी। बच्चों ने ग्रैंड पैरेंट्स का स्वागत तिलक लगा कर तथा पुष्पांजलि से किया। इस अवसर पर छोटे छोटे नौनिहालों ने अपने ग्रैंड पेरेंट्स के समक्ष रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
यह भी देखें : 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्री प्राइमरी वर्ग के शिक्षकों ने भी अपनी प्रभाव शाली प्रस्तुतियां दीं। गेल इंडिया लिमिटेड से अंजलि त्रिपाठी, चरुमति वेलमुरूगन और दीपान्विता सेनगुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम गेल गांव स्थित सरगम सभागार में आयोजित किया गया।
प्राचार्या दीपा शरण ने आगंतुक वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत किया और अपना धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने विद्यालय परिवार में ग्रैंड पैरेंट्स की उपस्थिति को एक दिव्य अनुभूति बताते हुए छोटे छोटे विद्यार्थियों को अपने नाना नानी, दादा दादी का ध्यान रखने और उनके जीवन के अनुभव से सीखने को प्रेरित किया।