- उधारी के बदले मिल मालिक तीन प्लाट मिल के पीछे अनाज व्यापारी को दे चुका था
- पुलिस ने चंद घंटों में दो हत्याभियुक्तों को दबोच कर सनसनीखेज घटना का किया खुलासा
- औरैया के दिबियापुर क्षेत्र के गांव सौंधेमऊ के निकट खेत में मिला था व्यापारी का शव
- बुधवार शाम 3 बजे घर से निकले थे ,सुबह मिला शव
औरैया। औरैया में गुरुवार सुबह अनाज व्यापारी व रिटायर्ड पशु चिकित्सा अधिकारी का शव मिलने के मामले का पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में खुलासा कर दो हत्याभियुक्तों को दबोच लिया। अनाज व्यापारी की घर के पास ही राइस मिल चलाने वाले व्यक्ति ने अपने नौकर व साथियों के साथ मिलकर हत्या कर शव दिबियापुर क्षेत्र के सौंधे मऊ गांव के पास खेत में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार हत्या लेनदेन को लेकर हुई है।
पुलिस के अनुसार हत्याभियुक्त ने स्वीकार किया है कि अनाज व्यापारी के राइस मिल मालिक पर काफी रुपए उधार थे ।
यह भी देखें : चीन से तनाव के बीच 5 सुखोई विमान वायु सेना में शामिल
मिल मालिक ने उन्हें अपने मिल के पीछे की जमीन में तीन प्लाट पहले दिए थे ,और बकाया रुपयों के बदले में अनाज व्यापारी मिल मालिक से मिल के बाहर रोड साइड की जमीन चाह रहे थे। बैंक में बंधक होने के कारण मिल मालिक रोड साइड की जमीन नहीं दे पा रहा था। रोज-रोज की खींच खींच के चलते मिल मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनाज व्यापारी रिटायर्ड पर चिकित्सा अधिकारी को रास्ते से हटाने का ही प्लान तैयार कर लिया और फिर उनकी हत्या कर दी। मूल रूप से फफूंद थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव निवासी कैलाश नारायण दीक्षित पशु चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे औरैया में दिबियापुर बाईपास पर रहते थे और अनाज के कारोबार से जुड़े हुए थे। परिजनों के अनुसार बुधवार शाम 3:00 बजे वह घर से मोटरसाइकिल से निकले थे उसके बाद उनका कहीं पता नहीं चला। इस बीच गुरुवार सुबह उनका शव दिबियापुर क्षेत्र के सौंधेमऊ गांव के बाजरा के खेत में मिला।
यह भी देखें : जानिए क्यों युवती ने खुद को गोली से उड़ाया, दिसंबर में होने थी शादी
ग्रामीणों ने शव फेंकते हुए नोट कर लिया था कार का नंबर
इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस अलर्ट पर थी। उधर ग्रामीणों ने सतर्कता का परिचय देते हुए जिस कार से खेत में शव फेंका गया था उस कार का नंबर नोट कर लिया था। पुलिस को इससे काफी मदद मिली और पुलिस हत्या व्यक्तियों तक पहुंच गई। घर वालों ने भी बताया था कि अनाज व्यापारी का मिल मालिक कुंवर बहादुर राठौर से बड़ा लेनदेन था और वह वहीं जाने की कहकर घर से गए थे।
यह भी देखें : सात बेटियों के बाद जन्मे बेटे व एक बेटी को सांप ने डसा, हुई मौत
पुलिस ने मिल मालिक कुंवर बहादुर राठौर, निषाद नगर औरैया निवासी हाकम निषाद को अनाज व्यापारी की हत्या कर शव फेंक देने के मामले में गिरफ्तार किया है। मिल मालिक ने अपने नौकर हाकिम निषाद व दोस्त सुधीर शुक्ला तथा साढ़ू राजीव राठौर के साथ मिलकर अनाज व्यापारी की हत्या की प्लानिंग बनाई थी। बुधवार को जब कैलाश नारायण अपने पैसों की बात करने राइस मिल पर पहुंचे तो उन्हें प्लानिंग के अनुसार चाय में बेहोशी की दवा दे दी गई। बेहोश होने पर मोटरसाइकिल व कपड़े मील में छिपा दिए और सौंधेमऊ गांव में बाजरे के खेत में ले जाकर हत्या कर शव फेंक दिया । पुलिस ने व्यापारी की मोटरसाइकिल कपड़े आदि भी बरामद किए हैं।
लेनदेन संबंधी कागजात हत्याभियुक्त ने जला दिए
एसपी ने बताया कि हत्याभियुक्त ने अनाज व्यापारी की डायरी ,चेक बुक व अन्य कागजात ,झोला मिल के अंदर जला दिए। पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के पर्यवेक्षण व डीएसपी सदर सुरेंद्र नाथ की अगुवाई में औरैया कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा कर गिरफ्तारी व बरामदगी की।