देश

गहलोत सरकार के विशेष सत्र बुलाने के प्रस्ताव को तीसरी बार भी राज्यपाल ने अस्वीकार किया

By

July 29, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

गहलोत और राज्यपाल के बीच टकराव बढ़ा

जयपुर: अब राजस्थान के सीएम गहलोत का टकराव सचिन पायलट से डाइवर्ट होकर राज्यपाल से शुरू हो गया है । गहलोतमुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र की आपत्तियों पर चर्चा हुई। बैठक ढाई घंटे तक चली। गहलोत की टीम ने अपने जवाब का मसौदा तैयार किया और 31 जुलाई को विशेष विधानसभा सत्र बुलाने के लिए तीसरी बार उनसे अनुरोध करते हुए राज्यपाल को पत्र भेजा। लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीसरी बार गहलोत के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है ।कैबिनेट की बैठक के तत्काल बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खारियावास ने कहा कि सत्र बुलाने का हमारा कानूनी अधिकार है ।

उन्होंने कहा, राज्यपाल इस पर सवाल नहीं कर सकते, फिर भी हम उनके प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं। जहां तक 21 दिनों के नोटिस का प्रश्न है, 10 दिन पहले ही बीत चुके हैं, फिर भी राज्यपाल ने कोई तिथि जारी नहीं की है। यदि राज्यपाल ने इस बार भी हमारे प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि देश में संविधान का शासन नहीं है। राज्यपाल विशेष विधानसभा सत्र की मांग के प्रस्ताव वाली राज्य सरकार की फाइल को दो बार पहले ही लौटा चुके हैं। राजनीतिक संकट सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच लड़ाई के साथ शुरू हुई है, जो अब गहलोत बनाम राज्यपाल की लड़ाई में बदल गई है।

यह भी देखें…अम्बाला पहुँच रहे है पाँचों राफेल विमान, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

इसके पहले सोमवार को राज्यपाल ने विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की गहलोत सरकार की मांग को खारिज कर दिया था और कहा था कि सत्र बुलाने के लिए सरकार को 21 दिनों का नोटिस देना होगा। राज्यपाल ने यह भी पूछा था कि क्या सरकार कोई विश्वास मत चाहती है। उन्होंने कहा, यदि किसी भी परिस्थिति में किसी विश्वास मत को पारित करने की जरूरत होती है तो इसे संसदीय मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव की उपस्थिति में होना चाहिए और एक वीडियो रिकॉर्डिग भी की जाए। इसका जीवंत प्रसारण भी किया जाए।

यह भी देखें…बढ़ते अपहरण के मामलों को लेकर डीजीपी सख्त, कहा ऐसे मामलों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उन्होंने यह भी पूछा था कि यदि विधानसभा सत्र बुलाया जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग कैसे सुनिश्चित की जाएगी?राज्यपाल ने सवाल किया कि क्या कोई ऐसा तंत्र है, जिसके जरिए 200 सदस्यों और 1000 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं होगा? यदि किसी को संक्रमण है, तो उसे फैलने से कैसे रोका जाएगा?

यह भी देखें…औरैया में नियमों के उल्लंघन में 20 पर मुकदमा दर्ज