सांसद रामशंकर कठेरिया ने भरथना क्षेत्र में किया मॉडल पार्क का उदघाटन
इटावा। सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि ग्रामीण अंचलों व किसानों के विकास बिना देश की तरक्की संभव नहीं है। केंद्र व प्रदेश की सरकारें ग्रामीण अंचलों के विकास और किसानों की दशा ठीक करने में लगीं हुईं हैं।
लेकिन ग्रामीण अंचलों में व किसानों पर शहरी आधुनिकता सवार होती जा रही है। पूर्वजों से मिले संस्कार और रीति रिवाज आज इस आघुनिक युग में हम भूलते जा रहे है। जो समाज के लिए घातक है।
यह भी देखें… औरैया में पिछले 10 दिनों में तेजी से मिले कोरोना संक्रमित मरीज
सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया सोमवार को लोकसभा क्षेत्र में भरथना विकास खंड की ग्राम पंचायत पाली खुर्द के नगला चुन्नी की मड़ैया में बनाए गए मॉडल पार्क का उदघाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने भरथना विधायक सावित्री कठेरिया,सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र,एडीओ पंचायत अनिल बाजपेई की मौजूदगी में मॉडल पार्क का फीता काटकर उदघाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण युवा इस पार्क में अपने शरीर को फिट करने के लिए नियमित व्यायाम करें साथ ही बुजुर्ग अपनी दिन चर्या में बदलाब लाकर सुबह शाम पार्क में टहलते रहें। ऐसा करने से हमारा शरीर पूरी तरह फिट और स्वस्थ्य रहेगा।
यह भी देखें… इटावा में 3 परिवारों के 9 तो भरथना में दो परिवारों के 10 लोग मिले पॉजिटिव
इससे मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद यादव मनोज ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। उदघाटन समारोह में भाजपा नामित सभासद हरिओम दुबे,मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी,महांमत्री मनीष जादौन,रिटायर्ड सैनिक श्याम वावू यादव,पूर्व प्रधान जारपुरा उदय प्रकाश यादव,बेशौली भानपुर प्रधान कृपा शंकर यादव फौजी समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।