दिबियापुर (औरेया ) । बीते बुधवार की देर शाम नगर के स्टेशन रोड पर स्थित राजा भैया के आवास पर नगर के व्यापारियों ने दो दिन पूर्व आगरा में स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल के द्वारा मनोनीत राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता लकी के बनने पर उनका मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया । स्वागत से अभिभूत होकर राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता लकी ने कहा कि वह प्रदेश में व्यापारियो के हितों की रक्षा कर संघर्ष करने का काम करेंगे । वही सरकार को आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर व्यापारियों के स्वास्थ्य बीमा के तहत हेल्थ गोल्डन कार्ड लागू कर 5 लाख रु तक का स्वास्थ्य बीमा करना चाहिए ।
यह भी देखें : विधान भवन के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को व्यापारियों के 5 लाख रु के ऋण को माफ करना चाहिए । वही पार्टी के बारे में बताया कि कुछ ही समय में पार्टी ने नया आयाम स्थापित किया है, प्रदेश के तमाम जनपदों में पार्टी का संगठनात्मक विस्तार हो रहा है, पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का जिला व शहर स्तर पर संगठन तैयार है। इसमें आम आदमी, व्यापारी, किसान, युवाओं को टिकट देकर राजनीति में आने को प्रेरित करेगी, ताकि देश से भ्रष्टाचार, महंगाई जैसी कुरीतियां दूर हो सके, पढ़े लिखे व युवाओं के हाथ में सरकार होने पर हम जमीनी स्तर पर लोगों के दुख दर्द समझ कर उनको दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे। वही ग्रह नगर दिबियापुर में विकास कार्यो के लिए पार्टी सदैव संघर्षरत रहेगी ।
यह भी देखें : औरैया में अवैध रूप से चल रहे दो आरओ वाटर प्लाट सीज
उन्होंने कहा , आने वाला समय निश्चित रूप से राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के लिए एक स्वर्णिम काल होगा। इससे पूर्व नगर के व्यापारियों विनोद पोरवाल विशाल , राजेश सोनी उर्फ राजा भैया ,अजय पैराडाइज ,राजेश पोरवाल आराधना ,नवीन गणेश पोरवाल ,रजत गुप्ता कंचौसी ,आशीष गुप्ता उर्फ बंटी ,मनीष अग्रवाल , संजीव गुप्ता ,मनोज गुप्ता झाबुआ ,प्रवीण अग्रवाल ,कुलदीप पोरवाल , रामू तिवारी ,संजय पाल , गजेन्द्र सिंह पाल ,अजय पोरवाल ,सभासद प्रतिनिधि राम अवतार बाथम , अजय सोनी , सुखवीर सिंह ,सनी सिंह ,अमित चतुर्वेदी आदि व्यापारियों ने नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया । संचालन अजय पैराडाइज व अध्यक्षता विनोद पोरवाल ने की ।
यह भी देखें : दिबियापुर में मोबाइल टावर पर कब्जे को लेकर देर रात फायरिंग से हड़कंप