Tejas khabar

सरकार व्यापारी विरोधी कदम वापस ले- संतोष चैहान

सरकार व्यापारी विरोधी कदम वापस ले- संतोष चैहान
सरकार व्यापारी विरोधी कदम वापस ले- संतोष चैहान

इटावा । इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कपड़े और जूते पर जीएसटी की दरें 5प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत तक जीएसटी बढ़ने को लेकर नगरपालिका चौराहे पर जिला अध्यक्ष सन्तोष चैहान के नेत्रत्व में जीएसटी का पुतला जलाया।
संतोष चैहान ने बताया कि 18 माह में लगे बार-बार लॉकडाउन में व्यापारियों की कमर टूट चुकी है रोजगार शून्य हो चुका है ऐसे में सरकार द्वारा जीएसटी थोपा जाना व्यापारी विरोधी कदम है इसकी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि वह अपना व्यापारी विरोधी कदम वापस ले।

यह भी देखें : लखनऊ ने कानपुर को हरा स्व. चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी पर किया कब्जा

उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही निर्णय नहीं लिया तो 10 दिसंबर को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपेगा उसके बावजूद भी अगर सरकार नहीं मानी तो 16 दिसंबर को लखनऊ में राजभवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चैहान प्रदेश मंत्री विशाल गुप्ता प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल युवा प्रदेश संगठन मंत्री अब्दुल जब्बार राईन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीके वर्मा जिला कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र यादव जिला महामंत्री शैलेश जैन रज्जन पोरवाल जिला मीडिया प्रभारी ओम रतन कश्यप नगर अध्यक्ष आलोक दीक्षित जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा जिला प्रभारी रवि पोरवाल जिला महामंत्री प्रदीप पोरवाल जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज रंगरेज युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी युवा महामंत्री रिंकू यादव जिला युवा कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल महिला अध्यक्ष गुड्डी वाजपेई नगर संरक्षक आकाशदीप जैन युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता जिला मंत्री अखिलेश शर्मा फल मंडी अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन और कल्लू भाई नगर संगठन मंत्री अजीत सिंह मुकुल बुलानी भारतेंदु भारद्वाज सिकंदर वारसी रमाकांत दीक्षित समसुद्दीन अंसारी जैनुल आब्दीन आकाशदीप जैन कामिल कुरेशी आमिर कुरैशी अभय टंडन रजत जैन दुलारे अब्बासी निवाड़ी कला से विनोद सिंह चैहान गगन पोरवाल शेखर पांडे महिला अध्यक्ष इकदिल अध्यक्ष अनिता कुशवाहा कृष्णा राजपूत अनुराधा दुबे पदमा कुशवाह धर्मेंद्र दुबे रीना देवी मिथिलेश कुशवाह शिवा गुप्ता सुनील यादव मुकेश दुबे धर्मेंद्र दुबे दिलीप दुबे लाइन श्याम भदोरिया रमेश यादव आदि शामिल हैं।

यह भी देखें : आजादी का अमृत महोत्सव सुनाई गई आजादी के संघर्ष की गाथा

Exit mobile version