नयी दिल्ली। दंडी स्वामी परानंद तीर्थ महाराज ने आज यहां कहा कि गोवंश की सुरक्षा भारत माता की रक्षा के समान है, इसलिए केंद्र सरकार को गौ हत्या पर रोक के लिए कानून बनाना चाहिए। श्री दंडी स्वामी ने चातुर्मास्य व्रत के बाद आज यहां शंकराचार्य मार्ग में स्थित ज्योतिषपीठ समिति में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ब्रह्मलीन धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज एवं ज्योतिषपीठ के जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम जी ने सदैव धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए गौ रक्षा को जरूरी बताया था और आज देश तथा समाज को उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है। समिति के प्रवक्ता प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि चातुर्मास्य व्रत के बाद यहां धर्म परायण लोगों के लिए भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चातुर्मास में हर साल आयोजित होता है।
गौ हत्या पर रोक का कानून बनाए सरकार: दंडी स्वामी
205
previous post