- उमेश पाल की हत्या के विरोध में अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा समिति का प्रदर्शन
- जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल
- अपर जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन
औरैया। प्रयागराज में पिछले दिनों पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य इकलौते गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनकी सुरक्षा में लगे एक गनर की हत्या कर दिए जाने के मामले में अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा समिति दिबियापुर के बैनर तले पाल समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और उमेश पाल के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई।
यह भी देखें : अमन चैन का पैगाम लेकर पदयात्रा पर ग्वालियर शहर से निकले युवा औरैया पहुंचे
समिति के अध्यक्ष मजिस्टर सिंह पाल, महासचिव डॉक्टर कप्तान सिंह पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह पाल, संजीव पाल, सभासद प्रमोद बघेल, अशोक पाल, रामकिशोर पाल, अन्नू पाल आदि की अगुवाई में बड़ी संख्या में जुटे पाल समाज के लोगों ने उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव से एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की ओर अपनी मांगों से अवगत कराया।
यह भी देखें : स्टेशन व ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंगस्टर मां बेटी गिरफ्तार
अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई।