आईआईटी एडवांस में मिली 3849वीं रैंक
औरैया । सहार क्षेत्र के गांव निवादा धांधू निवासी सुमित कुमार ने आईआईटी एडवांस की परीक्षा पास की है। आईआईटी मेंस में आपने 92.5 पर्सेंटाइल अर्जित की थी। शुरु से ही होनहार छात्र रहे सुमित ने अपने क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज से वर्ष 2023 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा 86.2 प्रतिशत अंकों से पास की। इण्टर में पढ़ने के दौरान आईआईटियन बनने का सपना देखने वाले छात्र सुमित कुमार ने आईआईटी में प्रवेश हेतु एडवांस परीक्षा पास कर ली है।
यह भी देखें : एक रेस्त्रां के सीवर टैंक में घुसते ही हुई तीन मजदूरों की मौत
आईआईटी एडवांस में आपकी कैटेगरी रैंक 3849 रही। सहार क्षेत्र के गांव निवादा धांधू निवासी किसान पिता सुरेन्द्र कुमार और ग्रहणी माता सुमन कुमारी के दो बेटे और एक बेटी है। सबसे छोटे बेटे सुमित कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद गेल उत्कर्ष सुपर-100 कानपुर से तैयारी की है। गेल उत्कर्ष सुपर-100 एक आवासीय शैक्षणिक परियोजना है जो नारामऊ, कानपुर में स्थित है। यह मुफ्त भोजन, आवास और कक्षाओं के साथ जेईई (मेन और एडवांस) की तैयारी के लिए एक आवासीय कोचिंग कार्यक्रम है।
आपकी सफलता पर माता पिता सहित सभी शुभ चिंतकों एवं गुरुजनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।