प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5809 नए मामले सामने आए
अब तक 5047 संक्रमित लोगों की हो चुकी है मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। आलम यह है कि अस्पतालों में बेड की जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5809 नए मामले सामने आए हैं और 6584 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 79.96% हो गया है। अब तक 5047 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। कल प्रदेश में 1,40,754 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 85,40,604 सैंपल्स की
प्रदेश में इस समय 65,954 संक्रमित मामले हैं जिसमें से 34,119 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,82,242 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,48,123 लोगों की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज टेस्टिंग की एक नई सुविधा का लोकार्पण किया गया। यह सुविधा 16 सितंबर या उसके बाद हुई टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसमें आप पोर्टल पर टेस्ट का परिणाम लैब द्वारा अपडेट करते ही देख सकेंगे।
यह भी देखें…औरैया में दस वर्ष पूर्व मरी महिला पर शांतिभंग की कार्रवाई, जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने ICU के बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी इन बड़े शहरों में ICU बेड बढ़ाने की आवश्यकता है। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी रूप से क्रियाशील करने के निर्देश भी दिए हैं। प्रदेश में कोरोना महामारी के आंकड़े अब आसमान छू रहे हैं प्रतिदिन 5 हजार से भी अधिक कोरोना संक्रमित के मामले सामने आ रहे हैं। अकेले सिर्फ राजधानी लखनऊ में ही 1 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज़ मिल रहे है।
यह भी देखें…संसद में पास कृषि सुधार के दो महत्वपूर्ण विधेयकों का सीएम ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के प्रति संवेदनशील नहीं दिखाई दे रही है। तो वही लोगों में भी कोरोना का खौफ खत्म हो चुका है लोग बगैर मास्क लगाए ही सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से संक्रमण और तेजी से फैल रहा है।