Tejas khabar

एंटी भूमाफिया के तहत अरबों की भूमि पर चला सरकारी हंटर

बिधूना: उप जिलाधिकारी ने एंटी भूमाफिया के तहत बड़ी कार्यवाही की है, जिसके तहत तहसील क्षेत्र के 10 अलग अलग की गई कार्यवाही में दो अरब छियासी करोड़ बीस लाख छप्पन हजार की भूमि राज्य सरकार एवं गांव सभा मे निहित कर दी गयी है। एसडीएम की इस कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। उपजिलाधिकारी राशिद अली खान के द्वारा लगातार एंटी भूमाफिया अभियान को गति दी जा रही है, उसी के चलते तहसील बिधूना के बर्रुकुलसर में उन्यासी करोड़ चौरासी लाख नब्बे हजार की भूमि राज्य सरकार एवं ग्राम सभा मे निहित की गई है। वही ग्राम रुरुखुर्द एक काश्तकार का नाम हटाकर एक अरब उन्यासी करोड़ तैतीस लाख बीस हजार की भूमि भी राज्य सरकार एवं ग्राम सभा मे निहित कर दी गयी है। वही बर्रुकुलसर ग्राम में तालाब की भूमि पर कार्यवाही की गई यहाँ पन्द्रह करोड़ पचास लाख की भूमि राज्य सरकार एवं ग्राम सभा में निहित की गई है।

उप जिलाधिकारी ने ग्राम ग्वारी में अड़तालीस करोड़ सैतालिस लाख साठ हजार की भूमि। ग्राम बरौनाकलां में पांच करोड़ की भूमि तथा ग्राम चिरौली तालाब की सत्तानवे लाख की भूमि। वही ग्राम रामपुर वैश्य में तालाब की उन्नीस लाख की भूमि। जबकि ग्राम बर्रु फफूंद में तालाब की एक करोड़ पैतालीस लाख की भूमि। वही ग्राम तिलकपुर सहार के तालाब की चार लाख नब्बे हजार की भूमि तथा ग्राम गहेसर में तालाब एवं चरहगाह की इक्यावन लाख अस्सी हजार की भूमि राज्य सरकार एवं गांव सभा में निहित कर दी गयी है। उपजिलाधिकारी राशिद अली खान के द्वारा चलाये गये एंटी भूमाफिया अभियान के तहत तहसील क्षेत्र में दो अरब छियासी करोड़ बीस लाख छप्पन हजार की भूमि राज्य सरकार एवं गांव सभाओं में निहित करायी गयी है। उप जिलाधिकारी राशिद अली खान ने कहा कि समूचे तहसील क्षेत्र में तालाब चरागाह की भूमि को काशतकारों के नाम से प्रथक कर भूमि को राज्य सरकार में दर्ज किया जायेगा।

Exit mobile version