लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के बकाये का अब तक का सर्वाधिक भुगतान होने का दावा करते हुये कहा है कि वर्तमान योगी सरकार के कार्यकाल में भुगतान का आंकड़ा डेढ़ लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने अब तक 1.51 लाख करोड़ रुपए गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उप्र में गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान न हाे पाना पिछले कुछ दशकों से किसानों की सबसे गंभीर समस्या बन गयी थी।
यह भी देखें : उन्नाव में अखिलेश आज करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित
गन्ना किसानों के भुगतान संबंधी आधिकारिक आंकड़ाें के हवाले से सरकार का दावा है कि 2017 से पहले दस सालों में बसपा और सपा सरकारों द्वारा भी मिल कर इतना भुगतान नहीं हो पाया था। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों के बकाये का 95 हजार करोड़ रुपए का कुल भुगतान हुआ था। वहीं, 2007 से 2012 तक बसपा सरकार के कार्यकाल में इस मद में कुल भुगतान 55 हजार करोड़ रुपए हुआ। जबकि योगी सरकार का अब तक का कुल भुगतान 1,51,508 करोड़ रुपए हो चुका है।