Tejas khabar

चीन की गीदड़ भभकी के आगे सरकार ने कूटनीतिक तैयारी तेज की

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

नई दिल्ली: भारतीय सेना को खुली छूट से चीन तिलमिला गया है। चीन ने गोली न चलाने वाली संधि की दुहाई देते हुए कहा है कि भारत संधि का उल्लंघन कर रहा है ,इसकी भारत को भारी कीमत चुकानी होगी। उधर सेना के लिए 500 करोड़ के इमरजेंसी फंड का भारत सरकार ने ऐलान किया है। सेना अपनी जरूरत के हिसाब से इस फंड से हथियार खरीद सकेगी। सेना के लिए मोदी सरकार का यह एक और बड़ा फैसला है।दूसरी ओर बड़ी खबर यह है कि अमेरिका पूरी तैयारी के साथ साउथ चाइना सी में उतरा है। यूएस के तीन पावरफुल न्यूकिलियर एयरक्राफ्ट वहां पहुंचे हैं। अमेरिका साउथ चाइना सी में वार टाइम ड्रिल करेगा।

यह भी देखें… सांसद ने सरावा में एक सौ पांच फीट ऊंचा फहराया राष्ट्रीय ध्वज

तनाव के बीच रक्षा मंत्री रूस रवाना
चीनी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिन के रूस दौरे पर सोमवार को रवाना हुए। 75 वीं विक्ट्री डे परेड के मेहमान हैं राजनाथ सिंह, 24 जून को मास्को में होगी विक्ट्री डे परेड।रूस के रक्षा मंत्री से भी कल भारतीय रक्षा मंत्री की मुलाकात होगी। उधर एलएसी की निगरानी में फाइटर प्लेन लगाए गए हैं। आर्मी को फ्री हैंड किया गया है, एलएसी पर हलचल बढ़ गई है। सरकार और सेना की ओर से संदेश दिया गया है कि गलवान में अब पत्थर नहीं डायरेक्ट गोली चलेगी।

महाराष्ट्र ने दिया चीन को बड़ा झटका
चीन से तनाव के बीच महाराष्ट्र सरकार का चीन को लेकर सख्त रुख सामने आया है । चीन के 3 बड़े प्रोजेक्ट पर महाराष्ट्र सरकार ने रोक लगा दी है, निरस्त किए गए प्रोजेक्ट 5 हजार करोड़ के हैं।महाराष्ट्र में चीनी कंपनियों के विरुद्ध यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है है। ऑनलाइन इन्वेस्टर मीट में मिली थी मंजूरी। दो ऑटोमोबाइल एक इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट कैंसिल किया गया है।

यह भी देखें… पुलिस लाइन व जेल निर्माण के बजट हेतु मुख्यमंत्री से चर्चा

मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पर बड़ा हमला
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि एकजुट होकर चीन को जवाब देना होगा। चीन विवाद पर सरकार को नसीहत देते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि भ्रामक प्रचार मजबूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता, पीएम वक्त की चुनौतियों का सामना करें। मनमोहन सिंह ने कहा कि झूठ के आडंबर से सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता है। चीन ने अप्रैल से अब तक कई बार घुसपैठ की है। हम चीन की धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे। पूर्व पीएम ने कहा कि यही समय है जब पूरे राष्ट्र को एकजुट होना है।

यह भी देखें… प्रसव उपरांत परिवार नियोजन अपनाने में औरैया को मिला प्रदेश में तीसरा स्थान

Exit mobile version