Tejas khabar

सहार गौशाला मे धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी

सहार गौशाला मे धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी

सहार (औरैया )। कार्तिक मास में दिवाली के बाद गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है इस दिन गाय,बछडों की पूजा मुख्य रूप से की जाती है। आज गौशाला सहार में गोपाष्टमी बड़े धूमधाम से मनायी गयी मुख्य अतिथि विधायक बिधूना रेखा बर्मा,सुरेश तनेजा दिल्ली ने गोपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस गौशाला को स्व निहाल जी तनेजा ने 1993 में संकल्प के साथ संचालित किया था कि गायों को बचाया जा सके गाय हमारी माता है वक्ताओ ने बताया कि भारतीय संस्कॄति मे गौमाता तैंतीस कोटि देवी देवताओं की धात्री है और धर्म कर्म अर्थ काम मोक्ष की दात्री है गायों की रक्षा कर हम मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं गो-वर्धन , प्राचीन काल में जहाँ हजारों, लाखों गौ माताओं की सेवा और संबर्धन हुआ करता था |

यह भी देखें : दिनदहाड़े पथराव ,फायरिंग‌ दो‌ महिलाओ सहित तीन गिरफ्तार

गौशाला मंत्री एवम अध्यक्ष तरुण अवस्थी ने कहा कि गोवर्धन गौ माता की सेवा के बिना हमारा कल्याण नहीं होगा। गौ सेवा ही वास्तविक गोवर्धन पूजा है। इस महोत्सव में अतुल कुमार चौबे पुरवा खुते को सबसे अच्छी गाय का पुरस्कार दिया गया तथ बेंचेलाल प्रजापति सहार को द्वतीय गणेश शंकर शुक्ल पुरवा दानशाह को तृतीय पुरस्कार तथा कुल सत्तर गोपालकों को पुरस्कार अतिथियों, द्वारा प्रदान किये गये गौशाला प्रबंधक अश्वनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी लोग गाय जरूर पाले अन्यथा वह समय दूर नहीं गाय का गोबर पैकेट में खरीदना पड़ेगा गोपाल ना बन सको तो ग्वाल- वाल ही बन जाओ।

यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

गौमाता आज अपनी देख रेख के लिए हम सबकी वाट देख रही है तुम्हारी।गौमाता की वास्तविक पूजा तथा सेवा की जानकारी देखना है तो सहार गौशाला एक मिशाल है जहाँ गायों की सेवा बच्चों की तरह की जाती है माताओं व बहिनों द्वारा गोपूजन किया गया तथा आने वाले प्रत्येक अतिथियों व गोपालको किसान व बालिकाओं को भोजन कराया गया तथा गौ रक्षा का संकल्प लिया गया गौशाला प्रबंधक ने सभी गोपालको एवं गौभक्तों से भारी संख्या मे महोत्सव मे शामिल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर विमल पाण्डेयउर्फ कद्दू प्रदीप तिवारी ,बबलू मिश्रा,अंजुल पाण्डेय, हरिओम पाण्डे,मण्डल महामंत्री मन्जुल पांडेय,रामू शर्मा,शिवेंद्र सिंह एडवोकट आदि लोगो ने सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक सुरेन्द्र प्रकाश पाठक ने किया ।

Exit mobile version