औरैया । दिबियापुर थाना क्षेत्र के मधवापुर स्थित एक दुकान से सोमवार की की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर हजारों रुपए के सामान ले उड़े। दुकान मुख्य रोड पर होने के बावजूद घंटों दुकान से चोर सामान ढाेते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी। दुकान मालिक मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ |
यह भी देखें : हर हर महादेव के उदघोष से गूंजे शिवालय,बाबा विश्वनाथ ने छह लाख ने टेका माथा
साथ ही सारा सामान गायब है। इसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय चौकी को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कंचौसी बाजार निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र श्रीरामप्रकाश के नाम से दुकान है। रोज की तरह सोमवार को भी दुकान बंद कर शाम करीब 7 बजे अपने घर चले गए थे। रात्रि में चोर शटर तोड़कर भीतर घुसे।और दुकान में रखी 26 बोरी सरसों, दस हजार रुपए एक बेट्रा और अन्य सामान ले उड़े। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। इस संबध में चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार ने बताया मौके पर पड़ताल की गई है। पीड़ित द्वारा अभी तहरीर नहीं मिली है।