Home » ब्रेक शू जाम होने से एक घण्टे खड़ी रही मालगाड़ी

ब्रेक शू जाम होने से एक घण्टे खड़ी रही मालगाड़ी

by
ब्रेक शू जाम होने से एक घण्टे खड़ी रही मालगाड़ी

कंचौसी, औरैया। सोमवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे के बाद इटावा से कानपुर आ रही मालगाड़ी के ब्रेक-शू जाम होने की जानकारी होते ही लोको पायलट ने मालगाड़ी को कंचौसी स्टेशन व रेलवे क्राॅसिंग के बीच रोक दिया। मेन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी होने के कारण पीछे से आ रही दो माल गाड़ियों को आउटर पर रोका गया। लगभग 1 घंटे तक चले मरम्मत के काम के बाद मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ियों के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर बना है।

यह भी देखें : चुनाव के कारण हिमाचल में लटक गईं हजारों भर्तियां

सफल संचालन के दृष्टिकोण से रेलवे ने यह कवायद की है। सोमवार को इटावा से कानपुर सेंट्रल आ रही मालगाड़ी के ब्रेक-शू जाम होने से दिक्कत महसूस होने पर लोको पायलट ने मालगाड़ी को मेन लाइन पर रोक दिया। साथ ही सतर्कता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इस बीच पीछे से आ रहीं दो माल गाड़ियों को आउटर रोका गया। इस घटना का असर यात्री ट्रेनों पर नहीं पड़ा। जानकारी होते ही न्यू कंचौसी से पहुंचे कैरिज एंड वैगन के कर्मचारियों ने एक दूसरे से सटे ब्रेक-शू को अलग करते हुए तकनीकी परीक्षण किया। इसके बाद गंतव्य को मालगाड़ी रवाना हो सकी।

यह भी देखें : यूपी की 100 तहसीलों में होगी सूखे की निगरानी

इसके साथ ही आउटर पर रोकी गई माल गाड़ियों को पास कराया जा सका।रेलवे क्राॅसिंग पर जाम लगने से वाहन सवार एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। दोपहर 4 बजकर 05 मिनट पर यातायात सुचारू हो सका था। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया कि ब्रेक शू जाम होने से मालगाड़ी खड़ी रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News