तेजस ख़बर

पाता रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरा माल गाड़ी का ब्रेकवेन

पाता  रेलवे  स्टेशन पर  पटरी से उतरा माल गाड़ी का ब्रेकवेन
पाता रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरा माल गाड़ी का ब्रेकवेन

दिबियापुर । मंगलवार को तड़के उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के कानपुर टूंडला रेलखंड पर स्थित पाता रेलवे स्टेशन की लूप लाइन में एक मालगाड़ी का ब्रेकवेन पटरी से उतर गया । गार्ड की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। ब्रेकवैन को जेक के जरिए उठाकर पटरी पर रखा जा रहा था जिसके बाद ही ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा ।

यह भी देखें : सन्दिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला गैस वितरक , कानपुर रिफर

मंगलवार की भोर में टूंडला से कानपुर जा रही के एस 42 गुड्स ट्रेन को पाता रेलवे स्टेशन की डाउनलोड लाइन में तीन पास करने के लिए रोका गया। ट्रेन पास होने के बाद मालगाड़ी को रवाना करने के लिए सिग्नल मिला चालक ने ट्रेन को स्टार्ट किया लेकिन ट्रेन पीछे की ओर चली जिससे माल गाड़ी के ब्रेकवेन का पहिया पटरी से उतर गया यह देख ट्रेन के गार्ड ने वाकी टाकी के जरिए चालक व स्टेशन मास्टर को सूचना दी लेकिन ट्रेन रेंगती रही आनन फानन गार्ड ने ट्रेन को रोक दिया ।अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था ।घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

घटना को लेकर ट्रेन के गार्ड जगदीश प्रताप ने बताया कि ट्रेन को 3:59 पर पाता स्टेशन से ग्रीन सिगनल मिला लेकिन ट्रेन को चालक द्वारा पीछे को और चला दिया गया जिससे ब्रेकवेन पटरी से उतर गया ।जिस पर उसने तत्काल ट्रेन को रोक लिया। वही हादसे को लेकर कभी स्टेशन के मेट चंद्रभान ने बताया कि घटना सुबह चार बजे की है मेमो मिलते ही वह वह अपनी गैंग सहित मौके पर पहुंच गया । उसने बताया कि अधिकारियों की मौजूदगी में जैक लगाकर ब्रेकवैन को पटरी पर रखा जाएगा ।

यह भी देखें : चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार दूसरा फरार

पाता स्टेशन पर आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर नवरत्न सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या के एस 42 जो टूंडला से कानपुर जा रही थी ट्रेन पास करने के लिए पाता स्टेशन के डाउन लाइन में रोका गया था लेकिन सिग्नल लोअर होने के बाद चालक ने कुछ दूरी तक मालगाड़ी को पीछे की ओर चला दिया जिससे पॉइंट से ब्रेकवेन नीचे उतर गया उन्होंने घटना को लेकर कहा कि मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि गलती कहां हुई है रेलवे के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे ।लूप लाइन में घटना होने से ट्रेन संचालन में कोई दिक्कत नही आई लेकिन इस घटना से दिल्ली तक खलबली मच गई ।

यह भी देखें : ज्वैलर्स की दुकान से हार चोरी का पुलिस ने किया खुलाशा

Exit mobile version