Site icon Tejas khabar

उच्च प्राथमिक विद्यालय के एकल कक्ष में आग लगने से कमरे में रखा सामान जलकर राख

उच्च प्राथमिक विद्यालय के एकल कक्ष में आग लगने से कमरे में रखा सामान जलकर राख

उच्च प्राथमिक विद्यालय के एकल कक्ष में आग लगने से कमरे में रखा सामान जलकर राख

दिबियापुर | विकास खण्ड अछल्दा के गॉव देवरावं स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीती शाम एकल कक्ष में आग लगने से कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया । शाम करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने जब विद्यालय भवन से धुआं उठा देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुशीला देवी को दी उन्होंने घटना की जानकारी इंचार्ज प्रधानाध्यापक मीरा गुप्ता को दी ।

यह भी देखें : एनटीपीसी औरैया में 9वेँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन

सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक ने सोहनी बिजली घर सम्पर्क कर विद्युत आपूति कटवा कर कमरा खोला । कमरे में रखी टाट पट्टी और चटाई एवं कुर्सियां जलकर राख हो गयी । ग्रामीणों ने एकल कक्ष के पास अधजली बीड़ी तथा तीलियां पड़ी देखी जिससे किसी व्यक्ति द्वारा जलती बीड़ी कक्ष में फेकने से आग लगाना बताया गया है । प्रधान सुशीला देवी एवं प्रधानाध्यापक मीरा गुप्ता ने चौकी प्रभारी रुरुगंज एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अछल्दा को घटना की लिखित सूचना दी है।

Exit mobile version