तेजस ख़बर

दुकान में आग लगने से नकदी सहित सामान जलकर हुआ राख

दुकान में आग लगने से नकदी सहित सामान जलकर हुआ राख
दुकान में आग लगने से नकदी सहित सामान जलकर हुआ राख

रात्रि में शार्ट सर्किट से लगी आग

फफूंद । नगर के दिबियापुर मार्ग पर श्री रामकुमार भारतीय महाविद्यालय के पास में स्थित किराने की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी । आग लगने से किराने की दुकान में रखा नगद 20 हजार रुपये सहित किराने का सामान व फ्रीजर जलकर राख हो गया । कस्बा के दिबियापुर रोड पर श्री रामकुमार महाविद्यालय के निकट एक किराने की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने जब रात में देखा तो शोर मचाया।

यह भी देखें : मतदाता जागरूकता अभियान सेहुद पहुंची टीम बाल विज्ञानी

किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखे 20 हजार रुपये व फ्रीजर सहित किराने का समान जलकर राख हो गया। गमनामऊ अटा निवासी श्याम किशोर फफूंद कस्बा के दिबियापुर रोड पर स्थित राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय के पास में मकान बनवाकर परिवार समेत रहते हैं। इसी मकान के अगले हिस्से में किराना की दुकान है। रात में दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। दुकान मालिक श्याम किशोर का कहना है कि आधी रात में 12 बजे धुंआ उठने व जलने की गंध आने पर जब वे बाहर आए तो दुकान में आग लगी देख शोर मचाया।

यह भी देखें : तीन दिनों से बैंक में कैश की किल्लत होने से खाताधारक परेशान

लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्निकांड की घटना में दुकान में रखी 20 हजार रुपये की नगदी, एक फ्रीजर, सहित हजारों रुपये का किराने का सामान जल गया। दुकान मालिक के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अंकित अग्रवाल ने जांच कर आपदा राहत कोष से सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।तीन दिनों से बैंक में कैश की किल्लत होने से खाताधारक परेशान

Exit mobile version