Home » खुशखबरी- कोविड-19 महामारी के दौरान विश्वस्तरीय जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी द्वारा सफल आप्रेशन

खुशखबरी- कोविड-19 महामारी के दौरान विश्वस्तरीय जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी द्वारा सफल आप्रेशन

by
खुशखबरी- कोविड-19 महामारी के दौरान विश्वस्तरीय जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी द्वारा सफल आप्रेशन
खुशखबरी- कोविड-19 महामारी के दौरान विश्वस्तरीय जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी द्वारा सफल आप्रेशन

कोविड-19 महामारी के दौरान जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी द्वारा राइट सेरिबेलोपाॅन्टाइन ट्यूमर का सफल आप्रेशन

इटावा सैफई दिग्विजय कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पदरी पिरापति, कुशीनगर की जान सैफई विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जाने-माने न्यूरोसर्जन प्रो0 (डा0) राजकुमार ने विश्वस्तरीय जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी के द्वारा बचाई। मरीज को पिछले 2 महीने से गंम्भीर सिरदर्द एवं उल्टी की शिकायत थी तथा जाॅच में पता चला कि उनके सिर में राइट सेरिबेलोपाॅन्टाइन ट्यूमर है जिसके कारण मरीज के बे्रन स्टेम पर दबाव पड़ रहा है। मरीज को लखनऊ से सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय रेफर किया गया था। चूॅकि इसका आप्रेशन बहुत ही जटिल होता है तथा आप्रेशन के दौरान मरीज के जान का खतरा होता है। इस तरह के जटिल आप्रेशन देश के गिन-चुने न्यूरो सर्जन द्वारा ही किया जा रहा है। इस जटिल आप्रेशन को माइक्रो न्यूरो सर्जरी तकनीक द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जाने-माने न्यूरो सर्जन प्रो0 (डा0) राजकुमार द्वारा किया गया जिसमें 4 घंटे का समय लगा तथा सिर के उस हिस्से से पूरा ट्यूमर निकाल दिया गया। आप्रेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है तथा जल्दी ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।

यह भी देखें : मैनपुरी में सपा के पूर्व केबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

आप्रेशन करने वाले विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जाने-माने न्यूरो सर्जन प्रो0 (डा0) राजकुमार ने बताया कि मरीज दिग्विजय कुशवाहा के सिर में राइट सेरिबेलोपाॅन्टाइन ट्यूमर था जिसे आप्रेशन के बाद पूरी तरह निकाल दिया गया। इस ट्यूटम के कारण मरीज के ब्रेन स्टेम पर दबाव पड़ रहा था। यह विशालकाय ट्यूमर स्कल बेस की नसों से शुरू होता है एवं फिर बढ़ता चला जाता है। आप्रेशन को माइक्रोस्कोप एवं कई माइक्रो इंस्ट्रूमेन्ट्स की सहायता से किया गया जिसमें 4 घंटे का समय लगा। यह एक जटिल आप्रेशन होता है इसमें मरीज आप्रेशन के दौरान बे्रन स्टेम इंजूरी, लंबे समय की बेहोशी, लकवा, दौरे एवं साॅस की मशीन पर जाने का खतरा होता है। उन्होंने बताया कि मरीज आप्रेशन के बाद पूरी तरह स्वस्थ है तथा जल्दी ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।

यह भी देखें : मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर बोला हमला, महिला समेत तीन लोग घायल

प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव ने बताया कि इस प्रकार की विश्वस्तरीय जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई में कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार के नेतृत्व में कई बार सफलतापूर्वक की जा चुकी है तथा कोविड-19 महामारी के दौरान भी न्यूरोसर्जरी विभाग में होने वाले आप्रेशन में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी विश्वविद्यालय के न्यूरो सर्जरी विभाग ने जटिल माइक्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपिक न्यूरोसर्जरी जैसी अति उन्नत एवं सफल तकनीक से विश्वविद्यालय ने प्रदेश में विशिष्ट पहचान बना लिया है। उन्होंने बताया कि इस जटिल आप्रेशन में कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार के साथ न्यूरो सर्जरी विभाग के डा0 अहमद अंसारी, ऐनेस्थिसिया विभाग के डा0 जय , डा0 अतीक ने भाग लिया। टीम में न्यूरोसर्जरी विभाग के डा0 फहीम एवं डा0 हनुमान भी शामिल रहे।

यह भी देखें : संदिग्ध हालत में चौकीदार की मौत

इस जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी  पर प्रतिकुलपति  डा0 रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार ने कुलपति प्रो0 राजकुमार एवं आप्रेशन करने वाली टीम को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News