- कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों में उम्मेदपुर की मां बेटी भी शामिल
- दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कानपुर देहात के नौ, इटावा फर्रुखाबाद के पांच-पांच मरीजों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर हो चुकी छुट्टी
औरैया। जनपद वासियों के लिए मंगलवार को राहत भरी खबर आई। दिबियापुर स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल से कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए जिले के चार और मरीजों को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 24 रह गई है।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को चार और संक्रमितों की दूसरी सैंपल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जाने की जानकारी दी। दिबियापुर सीएचसी के प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि दिबियापुर अस्पताल में कुल 22 संक्रमितों का इलाज चल रहा है यह सभी औरैया जनपद के ही हैं।
यह भी देखें… ड्यूटी से घर लौट रहे चिकित्सक पर हमला ,कार छतिग्रस्त
मंगलवार को जिन चार लोगों को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर छुट्टी दी गई उनमें उम्मेदपुर की मां बेटी के अलावा चिचोली अस्पताल का वासर मैन तथा सलेमपुर का एक मरीज शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 दिबियापुर हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाए गए उपचार के लिए लाए गए कानपुर देहात के सभी 9 तथा इटावा और फर्रुखाबाद के सभी पांच-पांच मरीजों को भी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पूर्व में डिस्चार्ज किया जा चुका है।
यह भी देखें… अनियंत्रित रोडवेज बस हाईवे किनारे गड्ढे में गिरी, कंडक्टर की मौत
वर्तमान में अस्पताल में कुल 22 कोरोना पॉज़िटिव का उपचार किया जा रहा है, यह सभी औरैया जिले के ही हैं। उधर दिबियापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर से सोमवार देर शाम को 63 लोगों को छुट्टी दे दी गई अब यहां सिर्फ 16 लोग ही क्वारंटाइन में बचे हैं।