मुंबई । विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में लगभग दो प्रतिशत की तेजी के बल पर आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 785 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1560 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
यह भी देखें : राजकुमार राव और कृति सैनन की ‘हम दो हमारे दो’ का ट्रेलर रिलीज
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.41 प्रतिशत की तेजी लेकर 1784.75 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 1.69 प्रतिशत की उछाल के साथ 1788 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी 2.20 प्रतिशत की छलांग लगाकर 23.03 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
यह भी देखें : अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’ में काम करेंगे राजकुमार राव
विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 785 रुपये की तेजी लेकर 47986 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 720 रुपये चमककर 47820 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह, चांदी 1560 रुपये महंगी होकर 63140 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और चांदी मिनी 1465 रुपये चमककर 63300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।