Home » भगवान भरोसे संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन

भगवान भरोसे संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन

by
कोरोना अपडेट

बेफिक्र प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, मरीज घूम रहे बाहर

इटावा। सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए होम आइसोलेशन की सहूलियत तो कर दी लेकिन मरीज का हाल लेने वाला कोई नही। स्वास्थ्य विभाग मरीज की हालत बिगड़ी या ठीक हुई इसकी जानकारी तक नही लेता है। ऐसे में आइसोलेशन का समय पूरा होने के बाद मरीज अपने आपको भगवान भरोसे ही ठीक मान लेता है। और तो और संक्रमित लोगों की पड़ताल के लिए शुरू हुआ पेशेंट फीडबैक सिस्टम भी भगवान भरोसे है।

दूसरी ओर गली सील करने की परम्परा क्या खत्म हुई लोग घरों से बाहर आ कर न सिर्फ घूम रहे है बल्कि पालिका की टीम द्वारा घर के बाहर लगायीं गयी बांस बल्ली तक खोल दे रहे। बीते कुछ दिनों में जिस तेजी में संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ उसी तेजी में लापरवाही भी शुरू हुई। स्वास्थ्य विभाग के लोगों की ही माने तो जिले में सैंफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से आने वाली रिपोर्ट व जिले की एंटीजन लैब की रिपोर्ट में पिछले दो दिन से पेशेंट का पूरा डाटा नही आ रहा। पोर्टल पर मिलने वाली लिस्ट में कई लोगों का पता नही दर्ज किया गया या फिर केवल इटावा लिख दिया गया है।

यह भी देखें :इटावा में विवाद के बाद युवक ने पत्नी की हत्या की

जिससे पेशेंट ट्रैकिंग में भी समस्या आ रही है, जबकि मोबाइल नंबर को लेकर गड़बड़ी पहले से ही सामने आ रही है। ऐसे में साफ़ है कि कई बार तो पेशेंट के पास न तो डॉक्टर पहुँचते है और न ही पालिका की टीम। आइसोलेशन का समय पूरा होने के बाद कोरोना वायरस खत्म हुआ या नही इसकी जांच के लिए भी कोई तैयार नही है। सही ढंग से पेशेंट निगरानी न होने से भी लोग संक्रमित रिपोर्ट आने के चार से पांच दिन में ही बाहर घूमने लगते है। सीएमओ का कहना है विभाग शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही काम कर रहा है।

ऐसे में दोबारा टैस्टिंग का प्रावधान नही है। बीते एक पखवाड़े में 1400 से अधिक लोगों को होम आइसोलेट किया गया है जिनमें से कई मामलों में यही हाल देखने को मिला है। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3600 के पार है और अधिकांश लोगों को होम आइसोलेशन का सुझाव भी दिया जा रहा। अब उनके स्वास्थ्य के प्रति किसी का ध्यान न जाने से संक्रमित मरीज खुद को भगवान भरोसे ही मान रहे हैं।

यह भी देखें :लगातार गर्म हो रही धरती, जीव-जंतुओं पर मंडराने लगा खतरा

गाइडलाइन में नही दोबारा जांच का प्रावधान

शासन ने होम आइसोलेशन व हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए 10 दिन का समय निर्धारित किया है। इसके बाद सात दिन होम क्वारंटिन के निर्धारित है। दोबारा जांच का फिलहाल कोई प्रावधान नही है। विभाग शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य कर रहा है।
डॉ. एन एस तोमर, सीएमओ इटावा

सोमवार को मिले संक्रमित 64 मरीज

सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 64 मरीज पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को जिले में इस तरह मिले मरीज
37 इटावा शहर
5 सैफई
2 जसवंत नगर
2 बसरेहर
2 ऊसराहार
2 उदी मोड
1 सीएमओ कैंपस इटावा
1 गांधी नगर इटावा
1 बकेबर
1 धारा नागरिया
1 तेली तेला महेवा इटावा
1 कहारन
1 सरसई नगर
1 अंजुमन स्कूल इटावा
1 प्रकाश नगर
1 गोविंद नगर
1 होमगंज
1 चोलमतिन (गिरधारीपुरी)
1 भतौरा औरैया
1 नागल जगे इटावा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News