बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बालिकाओं को किया जाए सशक्त : जिलाधिकारी
औरैया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को निर्देश दिए कि समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जनपद में कोविड-19 के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के बालकों का सर्वे कराया जाए तथा उन्हें फॉस्टर केयर आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। भट्टे पर कार्य कर रहे बालकों का चिन्हीकरण करते हुए उन्हें बाल श्रम उन्मूलन के अंतर्गत मुक्त कराएं।
यह भी देखें… यहां आसमान में दोपहर से लेकर देर रात तक उमड़ती रही आफत
जिलाधिकारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं समेकित बाल संरक्षण योजना को लेकर जिला टास्क फोर्स के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।
यह भी देखें… औरैया में शव रख प्रर्दशन करने वाले 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जिला प्रोबेशन अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य एवं सुझाव प्राप्त कर मासिक कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही प्रत्येक ब्लाक की चुनिन्दा ग्राम पंचायतों में वाल पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन कराने तथा अच्छा कार्य करने वाले बच्चों के बीच जिला स्तरीय वाल पेंटिंग प्रतियोगिता कराने और अव्वल आने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए कहा। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि आशाओं के माध्यम से घर घर जाकर पम्पलेट देकर प्रचार प्रसार कराया जाए ।
यह भी देखें… औरैया में अब एएनएम मिली कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने बैठक में कोविड-19 की गाईडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए योजना के क्रियान्वयन पर दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन्म लेने वाली बालिकाओं के माता-पिता को कन्या गौरव सम्मान पत्र, बेबी केयर किट एवं कपड़े आदि का वितरण कर सम्मनित किए जाने एवं जन्म लेने वाली बालिकाओं के नाम से वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अर्चना श्रीवास्तव सहित जिला टास्क फोर्स के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें… चार मासूम बच्चों समेत नौ ने जीती कोरोना से जंग