Home » संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

by
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

बेला,औरैया। थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया मे एक युबती ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी मृतिका काजल उम्र 17 बर्ष पुत्री जहारसिंह निवासी पलिया। देर रात युवती ने अपने घर के लगे गेट के रोशनदान से साड़ी का फन्दा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के समय मृतका के पिता भूसा भरने खेत पर गए हुए थे, जब कि बांकी परिवार के लोग घटना से पूर्व काजल के साथ छत पर ऊपर सोए थे। रात्रि को जब परिवार के लोग सो गये तो काजल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह जब घर वालो ने उठकर देखा तो घर मे कोहराम मच गया।

यह भी देखें : अब योगी और मोदी के क्षेत्र में टिकी देश दुनिया की निगाहें

परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत बेला पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बेला प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल घटनास्थल पर जायजा लिया तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सीओ अशोक कुमार बिधूना ने मृतिका काजल का पंचनामा भर शव विच्छेदनगृह चिचोली औरैया के लिए भेज दिया, और जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के आधार पर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका के पिता ने पूर्व में गांव के कुछ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन मृतिका ने अपने बयान में बताया था कि उसके पिता निर्दोष लोगों को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News