- पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिये मोर्चरी में रखवाया
फफूंद । थाना क्षेत्र के बाबरपुर मार्ग पर स्थित सेंगर नदी के जुआ पुल के समीप एक अज्ञात बालिका का शव अछल्दा की तरफ से बह कर आया और नदी के बीचों बीच सिमार में फंस गया । लोगो के देखने पर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव जुआ के पास से निकली सेंगर नदी के पुल के पास में सिमार में एक अज्ञात बालिका का शव फसा हुआ लोगों ने देखा तो वहां देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई । इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी ।
यह भी देखें: सुरक्षा गार्ड के साथ हुई लूट का हुआ खुलाशा
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया और हैड कांस्टेबल जगदीश दुबे ने ग्रामीणों के साथ नदी में घुसकर बालिका के शव को नदी से बाहर निकाला। शव सफेद कपड़े में लिपटा हुआ था जो कि किसी अज्ञात बालिका का है तथा जल प्रवाह किया हुआ लग रहा है।पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी । पुलिस ने शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में भेज दिया है।