Tejas khabar

बॉयफ्रेंड से मिलने समुद्र लांघकर 2400 किलोमीटर दूर पहुंची छात्रा, ऑनलाइन गेम खेलते समय हुआ था यूपी के छोरे से प्यार

बॉयफ्रेंड से मिलने समुद्र लांघकर 2400 किलोमीटर दूर पहुंची छात्रा, ऑनलाइन गेम खेलते समय हुआ था यूपी के छोरे से प्यार

बरेली। अंडमान निकोबार दीप समूह की नाबालिक छात्रा को यूपी के बरेली में रहने वाले लड़के से ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्यार हो गया। फिर क्या था छात्रा समुद्र लांघकर करीब 2400 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रेमी से मिलने बरेली पहुंच गई। छात्रा के पीछे लोकेशन ट्रेस करते हुए अंडमान की पुलिस भी यूपी पहुंची और लड़का लड़की को खोज निकाला। आज के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ अंडमान निकोबार दीप समूह ले जाने की तैयारी में जुटी है।

यह भी देखें : बजट में नई कर व्यवस्था चुनने का प्रोत्साहन, सात लाख तक व्यक्तिगत आय कर से मुक्त

युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय ऑनलाइन गेम ने एक 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को प्यार के चक्कर में इस कदर उलझा दिया कि छात्रा सब कुछ छोड़कर अंडमान से करीब 2400 किलोमीटर दूर स्थित उत्तर प्रदेश के बरेली में फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंच गई। लड़के से मिलने छात्रा बरेली पहुंची तो अंडमान की पुलिस टीम भी लोकेशन ट्रेस करते हुए छात्रा की तलाश में बरेली आ गई ।

यह भी देखें : इटावा में खड़े डंपर में ट्रक ने मारी टक्कर,हवा चेक कर रहे चालक और क्लीनर की मौत

और डेरा डालकर छात्रा की तलाश शुरू की। आखिर पुलिस ने छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड को खोज निकाला । स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद पुलिस टीम छात्रा को अपने साथ अंडमान निकोबार लेकर जाने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version