Tejas khabar

राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर छात्रा ने दी जान

राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर छात्रा ने दी जान

राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर छात्रा ने दी जान

दिबियापुर । सोमवार की सुबह घर पर विवाद के बाद परिजनों ने छात्रा को डांट दिया। इससे नाराज छात्रा सोमवार सुबह पांच बजे घर से निकल आई और फफूंद रेलवे क्रॉसिंग पर अप लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। राजधानी एक्सप्रेस उसके ऊपर से गुजर गई।उसके पास से मिले महाविद्यालय के प्रवेश पत्र से पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजन आसपास उसकी तलाश कर रहे थे, मौत की सूचना मिली तो सभी बदहवाश हो गए। फफूंद के गांव केशमपुर पसईपुर निवासी भागीरथ शर्मा की बेटी शिवानी शर्मा (22) फफुंद के राम कुमार भारतीय महाविद्यालय में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। रविवार रात किसी बात को लेकर परिवार वालों से कुछ बात हो गई इसपर उसके पिता व भाई ने उसे डांट दिया। इससे शिवानी नाराज हो गई। सोमवार सुबह पांच बजे घर से चुपचाप निकल आई।

यह भी देखें: माइनर कटने से 6 खेतों में पानी जाने से धान की नर्सरी डूबने से किसान चिंतित

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती दिबियापुर रेलवे क्रासिंग पर पश्चिम की ओर गई और यहां काफी देर तक टहलती रही। करीब नौ बजे आप लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस आती देख वह पटरी पर लेट गई। लोग जबतब चिल्लाए तब तक उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई और उसकी मौत हो गई। ट्रेन निकलने के बाद मौके पर भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतका के पास मिले पहचान पत्र से शिनाख्त की और उसमें लिखे नम्बर पर परिजनों को सूचना दी। शिवानी की तलाश कर रहे परिजनों को मौत की सूचना मिली तो वे बदहवास हो गए। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। मृतका तीन भाई बहन थे। अब तीनों भाइयों के हाथ में रखी बांधने वाला कोई नहीं बचा। भाइयों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें: कबड्डी महिला वर्ग में जनता महाविद्यालय अजीतमल विजेता, उपविजेता मौहरी की टीम बनी

Exit mobile version