Tejas khabar

स्कूल से लौट रही छात्रा हुई लापता

स्कूल से लौट रही छात्रा हुई लापता

स्कूल से लौट रही छात्रा हुई लापता

दिबियापुर। बीते एक नवम्बर को थाना क्षेत्र के गांव दहगांव से एक छात्रा सुबह घर से परीक्षा देने विद्यालय गयी थी लेकिन परीक्षा देने के बाद वह घर नहीं पहुंची इसको लेकर छात्र के पिता ने दिबियापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे बाजपेयी पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम कमालपुर दहगांव थाना दिबियापुर जिला औरैया ने बताया कि उसकी पुत्री अनीता देवी जो कक्षा 9 की छात्रा है तथा जिसकी उम्र 15 वर्ष है वह दिनांक 01/11/2022 को घर से

यह भी देखें: तकनीकी कमी से कंचौसी स्टेशन पर दस मिनट तक खड़ी रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

स्कूल के लिये परीक्षा देने गयी थी लेकिन परीक्षा देने के बाद वह घर वापस नही आई। स्कूल मे जाके प्रधानाध्यापक से बात की तो उन्होंने बताया कि वह परीक्षा देने तो आयी थी उसकी स्कूल में उपस्थिति दर्ज है। लेकिन वह आज दिन तक घर नही पहुची उसने सभी सगे सम्बन्धियों से सूचना कर जानकारी ली लेकिन उसका कही पता नही चला । पुलिस ने छात्रा लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version