गम्भीर अवस्था मे सैफई रिफर
औरैया । फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में घर पर नहा रही एक युवती का गांव के ही एक युवक ने वीडियो बना लिया जब युवती ने देख लिया तो अपने घर वालो को बताया युवती के पिता व युवती घर पर शिकायत करने गई तो नाम दर्ज लोगो ने पिता व पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। घर पर आई युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया घर वालो के देखने पर तत्काल उसको गम्भीर अवस्था मे अस्पताल लेकर गये जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया गया है।
यह भी देखें : पत्रकार एकादश पर भारी पड़ी जिलाधिकारी एकादश की टीम, 18 रन से जीता टी 20 मुकाबला
थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर में एक युवती रविवार को अपने घर पर नहा रही थी, नहाते समय गांव का अनुज पुत्र नरेंद्र सिह घर मे घुस आया और युवती का वीडियो बना लिया। युवती ने अपने पिता को जब इस घटना के वारे में बताया तो पिता व पुत्री युवक के घर पर शिकायत करने गये । तभी अनुज व नरेंद्र तथा पदमावती ने युवती व उसके पिता के साथ गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोगो ने युवती व उसके पिता को मारपीट कर दी। मारपीट की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गये जिन्होंने किसी तरह युवती व उसके पिता को छुड़वाया।
यह भी देखें : फफूंद स्टेशन को मिली आगरा के लिए नई गाड़ी, लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर किया स्वागत
घर पर आकर युवती ग्लानि के कारण उसने कमरे में फांसी का फंदा बना कर उस पर झूल गई। घर वालो के देखने पर उन्होंने फंदे से उतारा गम्भीर अवस्था मे घर वाले युवती को लेकर अस्पताल ले गये जहां से उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा, सीओ अजीतमल भरत पासवान सहित भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुच गया। और आरोपियों की तलाश में जुट गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बंध में सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। युवती का इलाज सैफई में चल रहा है।